सीहोर: जिले की बुधनी तहसील के ग्राम मकोडिया के पास सड़क दुर्घटना में बुधनी के नीमटोन और रायसेन निवासी चार व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है । इस दुर्घटना में अहमदपुर थाना-औबेदुल्लागंज जिला रायसेन निवासी 22 वर्षीय श्री राजकुमार पिता लालजी राम मर्सकोले, पिपरिया थाना-गौहरगंज, जिला-रायसेन निवासी 35 वर्षीय श्री मंगल पिता अमरसिंह तुमरे, नीमटोन थाना-शाहगंज, जिला सीहोर निवासी 32 वर्षीय श्रीमती आरती बाई पति अजय राजपूत, नीमटोन थाना-शाहगंज, जिला सीहोर निवासी 50 वर्षीय श्रीमती चरणो देवी पति राधेलाल की मृत्यु हो गई है। दुर्घटना में अहमदपुर निवासी श्री नीतेश मर्सकोले, डोबी निवासी श्रीमती प्रेमबाई नामदेव, ग्राम-भवई निवासी श्री पप्पू कुमार, ग्राम-शिवतला निवासी श्री मनमोद, ग्राम-भवई निवासी श्री मन्नु आलम, शिवतला निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह, ग्राम सूखीकुंभली निवासी श्री अभयराम, ग्राम जोनतला निवासी श्री बलदेव, ग्राम-नीमटोन निवासी श्री देवेन्द्र, शाहगंज निवासी श्रीमती रामबाई, ग्राम सूदौन निवासी श्री आशीष घयल हुए हैं। घायलों को नर्मदापुरम के जिला चिकित्सालय एवं बुदनी तथा शाहगंज पीएचसी, बकतरा पीएचसी में रेफर किया गया है।