67 सैम्पल में 41 मिले संक्रमित, 108 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी
दिल्ली की घनी बस्ती का अनूठा मामला
नई दिल्ली। कोरोना से जंग में दिल्ली को आज एक नया झटका लगा है। यहां एक मकान से 41 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अभी 108 की रिपोर्ट आना बाकी है।
दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में थोक में मिले कोरोना संक्रमित जमातियों के बाद दिल्ली में किसी एक जगह बड़ी तादाद में मरीज मिलने का यह पहला मामला है।
बताया जाता है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक व्यक्ति 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिला था। उसके आसपास रह रहे 175 लोगों के सैम्पल दो चरणों मे लिए गए। अभी 67 सैम्पल की रिपोर्ट आई तो उनमें से 41 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 108 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
संक्रमण को देखते हुए इलाके को कंटेन्मेंट जोन डिक्लेयर कर घर को एपिक सेंटर बना दिया गया है। आवागमन बंद होने के बावजूद संक्रमित लोगों के निवास वाली गली में अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन नहीं हो रहा। जिस घर में पहला मरीज मिला था, उसकी छत पर लोगों की भीड़ आज भी देखी गई।