कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बागेश्वर धाम गढ़ा में मिठाई की दुकानो एवं खाने पीने के होटलो का सघन निरीक्षण कर नमूने लेने की कार्यवाही की गई। मानवी भोजनालय से 3 घरेलू उपयोग के गैस सिलेन्डर एवं कृष्णा होटल से 2 घरेलू उपयोग के गैस सिलेन्डर जप्त किये गए। इसके अलावा कन्हैया होटल से 20 कि.ग्रा. दूषित मावा को नष्ट कराया गया। श्री मां अन्न पूर्णा रेस्टोरेन्ट, भोजनालय एवं बागेश्वर धाम में संचालित मां अन्न पूर्णा भंडार में प्रतिदिन श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले भोजन एवं प्रसाद का भी निरीक्षण कर उसके नमूने लिए गए। सागर से छतरपुर आई मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब से भी खाद्य प्रतिष्ठानो से मिठाईओं के 42 सैम्पलो की जाँच की गयी। जिनमें से 03 सैम्पल परीक्षण में फेल रहें। मोबाईल वैन की सहायता से खाद्य कारोबारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही एसडीएम राजनगर बलवीर रमन ने बताया कि बागेश्वर धाम में लगाये गये खाद्य लायसेन्स / रजिस्ट्रेशन कैम्प में खाद्य रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने हेतु 87 आवेदन प्राप्त हुये।इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जीतेन्द्र वर्मन, गढ़ा पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।