Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar Pradesh5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने PM मोदी से की लॉकडाउन बढ़ाने की...

5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने PM मोदी से की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, विरोध में गुजरात – Pm modi meeting with cm punjab maharashtra bangal telangana bihar demands lockdown extension after may 17 corona cases lbs

  • प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से की बात
  • लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, बंगाल और बिहार

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार लॉकडाउन में लगातार छूट दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर सोमवार को एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों की तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन पर जरूरत के हिसाब से फैसले बदलने पड़े हैं.

पीएम मोदी ने कहा, लॉकडाउन में ढील के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि गांवों में कोरोना संकट ना पहुंचे. हमें इसे सुनिश्चित करना ही होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया कोरोना संकट से निपटने के लिए भारत के उठाए गए कदमों की चारों ओर तारीफ हो रही है. इसमें राज्यों ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है.

पीएम मोदी बोले- दो गज की दूरी कम हुई तो बढ़ेगा संकट

पीएम ने दो गज दूरी की बात दोहरता हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे कारगर हथियार है. दो गज की दूरी कम हुई तो संकट बढ़ेगा. पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप सभी के सुझावों से दिशा-निर्देश निर्धारित होंगे. इस बीच जहां पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है तो वहीं गुजरात इसके पक्ष में नहीं है. पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन में छूट नहीं देने की अपील की है.

पंजाब के सीएम ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचानी जरूरी है, तीन महीने के लिए वित्तीय मदद दी जाए. कैप्टन अमरिंदर ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन के दौरान लोगों के जीवनयापन और जिंदगियों को सुरक्षित करने के लिए एक उचित एग्जिट स्ट्रेटजी बनाने की मांग भी की है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को कहा कि प्रदेशों के अंदर ग्रीन,ऑरेंज और रेड जोन तय करने का अधिकार राज्य सरकारों को ही होना चाहिए. केंद्र सरकार को नेशनल टेस्टिंग स्ट्रेटजी तैयार करनी चाहिए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से राज्यों के लिए 3 महीने तक रेवेन्यू ग्रांट देने की मांग भी की है. इसके अलावा राज्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज और फिस्कल ऐड की भी मांग की है, जिससे राज्य अपने दायित्वों की कम से कम 33 फीसदी की पूर्ति इसके सहयोग से कर सकें.

नीतीश कुमार बोले-लॉकडाउन हटाने से बढ़ेगा कोरोना संकट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि बिहार सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है. उन्होंने कहा, बिहार सरकार का मानना है कि लॉकडाउन हटने के बाद बड़ी संख्या में राज्य में आने वाले लोगों से कोराना संकट और गहरा सकता है.

उद्धव ठाकरे बोले- लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के मामले मई में शिखर पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा, मैंने पढ़ा है कि वुहान ने फिर से केस आने लगे हैं. मेरी सलाह है कि लॉकडाउन पर कोई फैसला काफी सावधानी से लिया जाए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि ग्रीन जोन में उद्योगों को मंजूरी मिलनी चाहिए. इसके साथ ही जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए लोकल ट्रेन चलनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में जीएसटी रिटर्न जल्दी मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बोले- मजदूरों के लिए चले लोकल ट्रेन, ग्रीन जोन में शुरू हों उद्योग

तेलंगाना के सीएम बोले-ट्रेनें चलने से कोरोना संक्रमण का खतरा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पैसेंजर ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है. तेलंगाना के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेल सेवाओं को फिर से शुरू नहीं करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100