Saturday, November 16, 2024
HomeUncategorized5 health benefits of padmasana yoga: Health Benefits Of Padmasana Yoga :...

5 health benefits of padmasana yoga: Health Benefits Of Padmasana Yoga : इन 5 गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करता है पद्मासन योग, आज से ही शुरु करें अभ्यास – know the top 5 health benefits of padmasana yoga and lotus pose benefits for health in hindi

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

Health Benefits Of Padmasana Yoga : इन 5 गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करता है पद्मासन योग, आज से ही शुरु करें अभ्याससेहत से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उसके खतरे को कम करने के लिए योग कितना लाभदायक है इस बारे में आज हजारों रिसर्च मौजूद हैं। इतना ही नहीं, भारत ने भी योग से होने वाले फायदे को देखते हुए इस ओर कई सार्थक कदम भी बढ़ाए हैं। 21 जून को आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले ऐसे ही एक खास योगासन के बारे में आपको बताया जा रहा है, जिसका नाम पद्मासन है। यह ऐसी खास योग मुद्रा है जिसे बड़ी आसानी से और योग की शुरुआत करने वाले नए लोगों के द्वारा भी किया जा सकता है।
यह सेहत से जुड़ी 5 गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करने और उनकी चपेट में आने से आप को बचाए रख सकता है। आइए अभी से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं।

​दिमाग को शांत रखे

NBT

दिमाग को शांत बनाए रखने में भी पद्मासन योग करने का फायदा बड़ी भूमिका निभाता है। इस योगासन को करने के दौरान दिमाग को केंद्रित किया जाता है। यही वजह है कि यह दिमाग को शांत करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है। योगसूत्र के नाम से किए गए एक रिसर्च के अनुसार इस बारे में पुष्टि भी की गई है। आप चाहें तो इसका दिन में दो बार (सुबह और शाम) अभ्यास कर सकते हैं।

​घुटनों की सेहत रहेगी बरकरार

NBT

घुटनों की सेहत का विशेष ध्यान रखने के लिए अगर आप पद्मासन का अभ्यास करते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। इस योगासन करने के दौरान आपके घुटनों में एक विशेष प्रकार के द्रव का रिसाव होता है। कहा जाता है कि अर्थराइटिस और घुटनों में होने वाले दर्द से सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह द्रव काफी प्रभावी होता है।

गर्भवती महिलाओं के लिए है बेस्ट

NBT

सबसे पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि गर्भवती महिलाओं के लिए पद्मासन योग एक बेहतरीन विकल्प होता है। इस योग आसन को करने के लिए महिलाओं को किसी जोखिम का खतरा भी नहीं रहता और वह बड़ी आसानी से पद्मासन के जरिए गर्भावस्था के दौरान होने वाले तनाव और मांसपेशियों की अकड़न को दूर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : वजन और पेट की चर्बी घटाने के लिए रामबाण हैं ये योगासन

​अनिद्रा की समस्या हो जाएगी खत्म

NBT

अनिद्रा की समस्या कई कारणों से हो सकती है। अगर इसके प्रमुख कारणों की बात की जाए तो इनमें स्ट्रेस का नाम सबसे कॉमन है। स्ट्रेस आमतौर पर सभी लोगों को कभी ना कभी किसी ना किसी बात की वजह से जरूर हो जाता है। जबकि पद्मासन योग का अभ्यास करने के कारण स्ट्रेस को दूर करने में मदद मिलती है। इसका सीधा असर अनिद्रा की समस्या को खत्म करके आपको गहरी नींद दिला सकता है।

शरीर रहेगा ऊर्जावान

NBT

अपनी दिनचर्या में किसी भी कार्य को अगर बिना थके पूरा करना है तो आपके शरीर में ऊर्जा की पर्याप्त पूर्ति होनी चाहिए। International Journal Of Yoga के अनुसार, एक अध्ययन में यह देखा गया कि पद्मासन योगमुद्रा का अभ्यास करने से ऊर्जा के स्तर में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें :

​पद्मासन योग कैसे करें

NBT
  • किसी शांत जगह पर योग मेैट बिछाकर उस पर पैरों को सामने की ओर फैलाकर बैठ जाएं।
  • अपने बाएं पैर को मोड़ें और एड़ी को दाईं जांघ पर रखें।
  • अब दाएं पैर को मोड़ें और एड़ी को बाईं जांघ पर रख लें।
  • अपने हाथों से ज्ञान मुद्रा बनाएं और उसे घुटनों के ऊपर रख दें।
  • अब इसी मुद्रा में बैठकर सामान्य रूप से श्वसन प्रक्रिया को जारी रखें।
  • करीब 5 से 10 मिनट तक आप इस योगासन का अभ्यास कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो इस योगासन को सुबह और शाम दोनों समय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : वे 11 फ्रूट्स जो शुगर को कर सकते हैं कंट्रोल


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100