लॉक डाउन के बीच शिवराज सरकार की जंबो सर्जरी
कमलनाथ के खास अफसरों को भेजा लूप लाइन में
भोपाल। कोरोना लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात 50 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले किये गए।
मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ मुख्य सचिव पद से हटाए गए एम गोपाल रेड्डी को 47 दिन बाद पोस्टिंग मिली। उन्हें अपेक्षा के अनुसार राजस्व मंडल भेजा गया है। कमलनाथ सरकार में प्रमुख विभाग संभाल रहे मनु श्रीवास्तव, राजेश राजोरा आदि को भी कम महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए हैं। आईसीपी केसरी को नर्मदा घाटी विकास विभाग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अनुपम राजन को जनसपंर्क विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है तो जनसपंर्क आयुक्त रहे पी नरहरि की जगह सुदाम खाडे को यह जिम्मेदारी मिली है। खाडे माध्यम के भी एमडी होंगे।
डॉ राजेश राजोरा को श्रम विभाग, जे एन कंसोटिया को पशुपालन और कल्पना श्रीवास्तव को उद्यानिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
मोहम्मद सुलेमान से ऊर्जा विभाग लेकर संजय दुबे को सौंपा गया है। कोरोना से ग्रसित हो चुके हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख अफसर हटाई गई हैं। प्रमुख सचिव हेल्थ पल्लवी जैन गोविल को आदिम जाति कल्याण विभाग दिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पद से फैज अहमद किदवई को हटाया गया है।