प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजने की तैयारी!
दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मोतीलाल वोरा भी हैं दावेदार
17 राज्यों के 55 राज्यसभा सांसद आगामी अप्रैल माह में अपना 6 साला कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो रहे हैं।
इन सीटों को भरने के लिए चुनाव आयोग ने निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है। 6 मार्च को नामांकन फॉर्म दाखिले (nomination) का काम शुरू होगा। 26 मार्च को चुनाव होंगे और उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी।
सबसे ज्यादा 7 सीटें शिवसेना- एनसीपी – कांग्रेस (Shivsena, NCP, Congress) गठबंधन वाले महाराष्ट्र में खाली हो रही हैं। तमिलनाडु में 6 और West Bengal में 5 सीट पर चुनाव होंगे।
Madhyapradesh में 3 और Chhattisgarh में 2 सीट पर चुनाव होने हैं।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Wadra) का नाम दावेदारों की सूची में है। एमपी से दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस से दावेदार हैं। BJP से प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया समेत कई दावेदार हैं। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की तगड़ी दावेदारी है।