- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम और सहकारिता विभाग में चयनितों को सौंपे नियुक्ति पत्र
- 11 हजार से बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हुई प्रति व्यक्ति आय
भोपाल। मैंने तय किया था कि मध्य प्रदेश में 15 अगस्त तक 1 लाभ भर्ती कर लूंगा। मेरा संकल्प पूरा हो गया है, 60 हजार पदों पर भर्तियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं, 40 हजार के नियुक्ति पत्र जल्दी ही दिये जाएंगे। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को आबकारी, श्रम एवं सहकारिता विभाग में चयनित हुए परीक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में डेढ़ लाख सरकारी भर्तियां की जानी है। बहुत जल्दी ही 50 हजार पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की 9 करोड़ जनता मेरा परिवार है और मैं सरकार भी परिवार की तरह ही चलाने का प्रयास करता हूं।
ईमानदारी से काम करें युवा
नवनियुक्त उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि दरिद्र ही नारायण हैं, और हम उनकी सेवा के लिए चुने गए हैं। ये न समझना कि सरकारी मिल गई है, लोग भाड़ में जाएं। ईमानदारी के साथ करें काम, जनकल्याण की योजना को लागू करें।
‘बिन सहकार, नहीं उद्धार’
बिन सहकार, नहीं उद्धार बेहद महत्वपूर्ण है। ‘बिन सहकार, नहीं उद्धार’, के साथ मिलकर काम करेंगे तो समृद्धि की तरफ बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के जो बेटे-बेटी नियुक्ति प्राप्त कर चुके है उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ग्रामीण क्षेत्र में कम पढ़े लिखे हो उन्हें वित्त सहायता दिलाना हो ये आप का काम है।
श्रमिकों का कल्याण करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम विभाग का तो काम है श्रमिकों का कल्याण और उनकी रक्षा करना, सीएम ने कहा कि प्रदेश में अनेक कुशल, अर्धकुशल और अकुशल श्रमिक भी है, इन्हें सुरक्षित कामकाजी वातावरण मिले, उनका शोषण न हो, उन्हें उचित वेतन मिले, प्राइवेट सेक्टर से भी इसका ध्यान रखना। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, जो अनऑथराइज सेक्टर है जहाँ कई बार मजदूरों का शोषण होता है, मुझे पूरा विश्व है कि ऐसे श्रमिकों को न्याय और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का आप लाभ दिलवाएंगे।
नशामुक्ति के लिए काम करें
सीएम शिवराज ने कहा कि आबकारी विभाग को नशे की लत को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि हमने नई आबकारी नीति लागू की है, हमने शराब की दुकान के साथ जितने अहाते हैं, उन्हें 1 अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया है। नशे पर नियंत्रण करना और अवैध बिक्री न हो, इसका काम आबकारी विभाग करे।
1 लाख 40 हजार हुई प्रति व्यक्ति आय
प्रदेश में बढ़ी प्रति मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय साल 2002-03 में 11 हजार रुपये हुआ करती थी, अब बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है। यह बढ़ते हुए प्रदेश का संकेत है। यह आर्थिक प्रगति का एक शुभ संकेत है।
जीएसडीपी कई गुना बढ़ी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जीएसडीपी का साइज जो कभी 71 हजार करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 15 लाख करोड़ के लगभग हो गया है। वहीं बजट भी पहले 21 से 22 हजार करोड़ रुपए का हुआ करता था जो बढ़कर अब 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। चौहान ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में मध्यप्रदेश आगे हैं।