कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ के 2000 छात्र-छात्राएं कोचिंग करने के लिए राजस्थान के कोटा गए हैं. लॉकडाउन के कारण फंसे इन बच्चों को वापस लाने की कवायद प्रदेश सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बीते 23 अप्रैल को फोन पर चर्चा की थी. बातचीत में उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूर और पढ़ाई करने के लिए गए स्टूडेंट्स को वापस लाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. इसके बाद आज कोटा में फंसे बच्चों को लाने की कवायद सरकार द्वारा शुरू की गई. सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
लाॅकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 24, 2020
भेजी गईं 75 बसें
छत्तीसगढ़ सरकार में जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा ने न्यूज 18 को बताया कि कोटा में प्रदेश के करीब 2000 स्टूडेंट्स के होने की जानकारी मिली है. इनको लाने के लिए राज्य से 75 बसें कोटा भेजी गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये सारे बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोटा गए हैं. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 90 हजार 418 प्रवासी श्रमिक जो देश के 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में हैं. इनकी वापसी के आश्वसन भी राज्य सरकार ने दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
Lockdown: कोई अपना नहीं मिला तो पुलिस ने दिया बुजुर्ग की अर्थी को कंधा, पत्नी ने लगाई चिता में आग
Facebook में फेक एकाउंट बनाकर डाल दिया युवती का नंबर, अश्लील मैसेज देख छात्रा के उड़े होश!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 3:39 PM IST