Monday, December 23, 2024
HomeThe World761 deaths in last 24 hours in UK total deaths crosses 12,800...

761 deaths in last 24 hours in UK total deaths crosses 12,800 | ब्रिटेन में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 761 लोगों की मौत, विपक्ष को सता रही लॉकडाउन की चिंता

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अब तक इस जानलेवा वायरस के कारण 12,868 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में इस वायरस के कारण 761 लोगों की जान गई है.

 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अब 98,476 पर पहुंच गई है.

 

हालांकि कोरोना वायरस से मरने वालों की बढ़ती संख्या के बीच विपक्ष ने सरकार से आग्रह किया कि वह लॉकडाउन को आसान बनाने और अतीत की “गलतियों” से बचने के लिए योजना बनाए.

 

लेबर पार्टी के कीर स्टरमर ने कहा “लोगों को उम्मीद की जरूरत है, उन्हें पता होना चाहिए कि अंधेरी सुरंग के अंत में उम्मीद की किरण है.” 

 

स्टरमर ने आगे कहा, “यदि बड़े पैमाने पर परीक्षण ही इसका जवाब है, तो हम अब जानते हैं कि परीक्षण को बढ़ाने के लिए योजनाओं की आवश्यकता है.” 

 

ब्रिटिश सरकार ने स्पष्ट रूप से अपनी योजना नहीं बताई है जबकि यह देश वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है. ब्रिटेन उन देशों में शामिल है, जहां इस वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इटली, स्पेन और जर्मनी भी बढ़ते संक्रमण और लगातार हो रही मौतों से जूझ रहे हैं. 

 

वहीं दूसरी तरफ यूरोपीय संघ के कई देश मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कमी की बात कहकर लॉकडाउन को आसान बनाने का विचार कर रहे हैं.

 

LIVE TV




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100