मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन
बीते 24 घंटे में बढ़े 35 कोरोना पॉजिटिव ,22 जिलों में एक भी नया केस नहीं
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 8 दिन में 792 कोरोना मरीज बढ़ने के बाद अब नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की रफ्तार थमने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 35 नए मरीज मिले हैं।
मध्यप्रदेश के लिए राहत की बात है कि कोरोना संक्रमित 28 जिलों में से 22 में आज एक भी नया मरीज नहीं मिला है।
सबसे ज्यादा 923 मरीज इंदौर में हैं और वहां आज सिर्फ 8 नए पॉजिटिव मिले हैं। 303 मरीज वाले भोपाल में इनकी संख्या में 18 की वृद्धि हुई है। धार जिले के 41 मरीजों में से 5 की रिपोर्ट आज नेगेटिव आने से वहां अब 36 मरीज बचे हैं। एक मरीज के साथ बुरहानपुर भी अब कोरोना प्रभावित जिला बन गया है।
मध्यप्रदेश में अब तक 80 लोगों की जान कोरोना ने ली है। इनमें से 52 अकेले इंदौर के हैं और 7 भोपाल के। 30 अभी भी गम्भीर हैं और 152 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी देखें : कोरोना वारियर मंत्रियों को मिले विभाग