उप्र. के प्रयागराज से नागपुर जा रहा रही लग्जरी बस में यात्रा कर रहे यात्रियों का सफर आखिरी सफर बन गया । लग्जरी स्लीपर बस के 45 यात्री दरमियानी रात नींद की आगोश में थे और मैहर नादान के पास बस की जोरदार टक्कर से कयामत बरपा हो गई, भयानक सड़क हादसे में 09 बस यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 यात्री घायल हो गए, घायलों को मैहर अमरपाटन और की अस्पतालों में भर्ती कराया गया, हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, जिले आला अफसर पर मौजूद है, राहत बचाव कार्य अभी जारी है ।….
मैहर जिले के नादान के पास भयानक सड़क हादसा हो गया है, प्रयागराज से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार लग्जरी बस सड़क किनारे खड़े पत्थर लोड डम्फर के पीछे से टकरा गई, जोरदार टक्कर के बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगो ने पुलिस एंबुलेंस को सूचित कर बचाव कार्य में जुट गए, भीषण सड़क हादसे में 06 बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सतना जिला अस्पताल भेजे गए 03 घायलों की मौत रास्ते हो गई, इस तरह मृतकों की तादात 09 हो चुकी है, मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है, हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए, एक्सीडेंट में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था जिसमे लाशे दबीं थी, रूह तो तब कांप उठी जब बचाव टीम ने गैस कटर से बस की बॉडी कटकर मृतकों के शव को बाहर निकला, राहत बचाव टीम ने घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस के जरिए घायलों को अमरपाटन, मैहर और सतना अस्पताल भेज दिया गया है,
गंभीर घायल बस ड्राइवर सहित कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, हृदय विदारक भीषण सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बस से रिसता खून और मौत का सन्नाटा रूह कंपाने को काफ़ी था, आभा ट्रेवल्स के लग्जरी स्लीपर बस प्रतापगढ़ की बताई जा रही है, 53 सीटर पास इस बस में हादसे वक्त 45 यात्री सवार थे, रीवा मैहर हाइवे में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से टकराकर एक्सीडेंट होते रहते है, लोगो की जानें भी जाती है लेकिन जिम्मेदार शासन प्रशासन बेपरवाह बना रहता है, नतीजतन आज फिर दिल दहला देने वाले सड़क हादसा हो गया, खबर मिलते ही जिले आला अफसर मौके पर पहुंचकर रश्मदायगी करते दिख रहे है ।
बाइट :- सुधीर अग्रवाल – एसपी, मैहर ।