26 में से 18 जिलों में एक भी नया पॉजिटिव नहीं मिला
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। कल 156 नए मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 99 और नए पॉजिटिव हो गए। इस बीमारी से मौत का आंकड़ा भी 99 हो गया है।
सबसे ज्यादा 56 नए मरीज इंदौर में मिले हैं। भोपाल में आज 28 और जबलपुर में 12 मरीज बढ़ गए हैं। प्रदेश के 26 जिले कोरोना प्रभावित हैं। राहत की बात है कि 18 जिलों में कल से कोई नया पॉजिटिव नहीं मिला है।
यह भी देखें : इंदौर देश का तीसरा शहर जहां 1000 से ज्यादा मरीज
मध्यप्रदेश में सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते कंटेंमेंट एरिया सहित संक्रमण वाले क्षेत्रों में 3 मई को लॉक डाउन खुलने के बाद भी छूट मिलने की संभावना नहीं है।