Sunday, February 23, 2025
HomeBreaking News4 करोड़ से अधिक की बियर पर चला बुलडोजर।

4 करोड़ से अधिक की बियर पर चला बुलडोजर।

आबकारी अधिकारियों ने सोम डिस्टलरीज एवं ब्रेवरीज लिमि. रोजराचक जिला रायसेन परिसर के गोदाम कमांक 21 में रखी 4 करोड़ से अधिक राशि की मानव रोडरोलर चलाकर नष्ट की हे। यह बियर शराब मानव उपभोग के लिए डेट एक्सपायर होने के कारण नष्ठ की गई।

उक्त बियर एस.बी.सी. रायपुर से 32035 पेटी बीयर एवं सी.एस.बी.सी. बिलासपुर से 22055 पेटी बीयर अर्थात् कुल 54090 पेटी वापिस मप्र आई थी। चुकि उक्त बियर एस.बी.सी. रायपुर एवं सी.एस.बी.सी. बिलासपुर और बिक्री न गोने के कारण इसकी डेट एक्सपायर हो गई थी जिसे आवकारी विभाग छत्तीसगढ़ ने वापिस निर्माण एजेंसी सोम डिस्टलरीज एवं ब्रेवरीज लिमि. रोजराचक जिला रायसेन को वापिस कर दी थी। आबकारी अधिकारियों ने इसे आगामी आदेश तक सोम डिस्टलरी के गोदाम में रखवा दी थी। जिसे आज आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश के आदेश पर उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता भोपाल यशवंत धनोरा द्वारा गठित समिति के सदस्यो के समक्ष कुल 54090पेटी बियर को नष्ठ किया गया।गठित समिति श्रीमती वंदना2 पाण्डेय सहायक आबकारी आयुक्त जिला रायसेन, श्री शरद पाठक जिला आबकारी अधिकारी, मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन सदस्य। श्री ओमप्रकाश जामोद, सहायक जिला आवकारी अधिकारी संभागीय उडनदस्ता भोपाल – सदस्य । श्री गौरव भद्रसेन आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त औबेदुल्लागंज जिला रायसेन। श्रीमती प्रीति शेलैन्द्र आबकारी उपनिरीक्षक मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन, श्रीमती साधना पटेल राजपूत आबकारी उपनिरीक्षक मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन, श्रीमती शैफाली शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक मे. सोम डिस्टलरीज एण्ड ब्रेबरीज लिमि. रोजराचक रायसेन एवं आरक्षक की उपस्थिती मे नष्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k