Wednesday, February 5, 2025
HomeBreaking NewsAAP सासंद स्वाति मालीवाल ने कहा मुझे यकीन की अरविंद केजरीवाल ने...

AAP सासंद स्वाति मालीवाल ने कहा मुझे यकीन की अरविंद केजरीवाल ने मुझपर Bibhav Kumar से हमला करवाया..!

दिल्ली: आप सांसद स्वाति मालीवाल ने ANI पर एक इंटरव्यू में कहा कि “पता चला कि पंजाब सरकार बिभव कुमार को Z+ सुरक्षा दे रही है। यह वही गुंडा है जिसने अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे बेरहमी से पीटा था। इन 6 महीनों में अब मुझे पूरी तरह से यकीन हो गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ही मुझ पर यह हमला करवाया है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह बिभव कुमार को ऐसे क्यों बचाते? कहीं न कहीं अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर बिभव कुमार नाराज हो गए तो वह देश को बता देंगे कि अरविंद केजरीवाल ने ही उन्हें मुझे पीटने के लिए कहा था…”

AAP सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि….

महिला सम्मान की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मुझे पीटने वाले और अभद्रता करने वाले अपने गुंडे Bibhav Kumar से प्रसन्न होके उसे ढेर सारे इनाम दिए हैं –

1. Punjab Police Z+ Security- अब एक गुंडे की रक्षा में बॉर्डर स्टेट पंजाब के 70-80 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। 2 बुलेटप्रूफ़ गाड़ियाँ, Jammer, Escort Vehicles, Ambulance, Fire Brigade का क़ाफ़िला। जिस पंजाब में हर दिन खुली गोलियाँ चल रही हैं, ड्रग्स का धंधा बढ़ रहा है, सरेआम बड़े कलाकार/खिलाड़ी की हत्या हुई, वहाँ की पुलिस अब गुंडे की रक्षा करेगी

2. Punjab CM के Chief Advisor का पद – अब DGP, Chief Secretary, सरकार के सारे अधिकारी और मंत्री गुंडे Bibhav Kumar को रिपोर्ट करते हैं। तनख़्वाह और रुतबा किसी IAS से ज़्यादा।

3. बुजुर्ग सांसद को बेघर करके उनकी सरकारी कोठी – केजरीवाल जी के पिता के उम्र के वरिष्ठ सांसद ND Gupta जी को ज़बरन घर से निकलवाकर अब अपने पालतू गुंडे Bibhav को 10, Ferozeshah Road कोठी दी गई है।

4. देश के सबसे महँगे वकील कोर्ट में इस गुंडे के लिए खड़े करे हैं। कहाँ से आया उनकी फ़ीस का पैसा??ये है केजरीवाल का महिला सम्मान…साधु के भेस में रावण का काम?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k