रायसेन-सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल।वायरल वीडियो में जीतू पटवारी नायब तहसीलदार बाड़ी को पीड़ित किसान प्रभु रजक का जल्द नामरतरण करने की बात कर रहें है।वीडियो में जीतू पटवारी दो दिन के अंदर किसान प्रभु रजक का नामांतरण नहीं होने की दशा में तहसील कार्यालय बाड़ी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में उथल पुथल करने की कर रहे है बात।जीतू पटवारी ने कहा कि किसान कहा से देगा 20 हज़ार रुपए।विगत कई महीनों से किसान प्रभु रजक अपने नामांतरण को लेकर काट रहा है तहसील के चक्कर।किसान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को रोककर सुनाई थी अपनी आप बीती।प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बरेली और उदयपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे बाड़ी।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष है जीतू पटवारी।
जीतू पटवारी नायब तहसीलदार बाड़ी को पीड़ित किसान प्रभु रजक का जल्द नामांतरण की बात करने का वीडियो वायरल
![IMG_20250206_23411192](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250206_23411192-696x392.jpeg)