इंदौर। जमानत के बावजूद आसाराम इंदौर में दे रहा प्रवचन वीडियो हुए वायरल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की हो रही अवेहलना रोज जुट रहे हजारों अनुयायीनाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सजा पाए आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह इंदौर पहुंच चुका है। अदालत द्वारा निर्धारित शर्तों के बावजूद वह प्रवचन कर रहा है, अनुयायियों से खुलकर बातचीत कर रहा है। इंदौर स्थित उसके आश्रम में प्रतिदिन हजार से अधिक लोग प्रवचन सुनने के लिए एकत्र हो रहे हैं। इससे पहले, पालनपुर (गुजरात) के आश्रम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भक्तों से मुलाकात करता नजर आया था।आसाराम के प्रवचन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उसके आश्रम के बाहर तैनात खुद के गार्ड किसी को गेट पर रुकने नहीं दे रहे। लोगों के मोबाइल और स्मार्टवॉच पहले ही जमा करवा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग न हो सके।
आश्रम में प्रवचन स्थल को पूरी तरह सफेद चादरों से ढका गया है ,बड़ी संख्या में लोग आसाराम के प्रवचन में शामिल हो रहे थे।आसाराम की सुरक्षा के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात है। प्रवचन की बाकायदा दो कैमरों से रिकॉर्डिंग भी की जा रही थी, जिसे लेकर जब सेवादारों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह ‘लाइव सत्संग’ के लिए किया जा रहा है। अन्य आश्रमों में मौजूद भक्त इसे ऑनलाइन देख सकते हैं।महाकुंभ को लेकर चर्चा–––प्रवचन के दौरान आसाराम ने अपने समर्थकों से महाकुंभ पर चर्चा की और बताया कि इस बार कुंभ पहले से भी अधिक भव्य हो गया है।
आश्रम सूत्रों की मानें तो सामान्य भक्तों के अलावा, कुछ बड़े व्यापारी और राजनीतिक हस्तियां भी गुरुवार रात 11 बजे के बाद आश्रम पहुंची थीं। सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में आसाराम को 31 मार्च तक जमानत दी हे वही अदालत ने स्पष्ट रूप से उसे अनुयायियों से मिलने पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद, वह खुलेआम प्रवचन कर रहा है और अपने समर्थकों से संपर्क कर रहा है।