शिवपुरी। मध्यप्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब पन्ना से लाई गई बाघिन को जंगल में छोड़ा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि, वन्यजीव प्रेमी और अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने खुद सफारी वाहन चलाया, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके साथ बैठे नजर आए। बाघिन को माधव नेशनल पार्क के सेलिंग क्लब से करीब सात किलोमीटर दूर बांच टॉवर के पास खुले जंगल में छोड़ा गया।गौरतलब है कि इस बार लाई गई बाघिन को खुले में छोड़ा गया है, जबकि पिछली बार तीन टाइगर को बाड़े में छोड़ा गया था।
CM मोहन यादव ने किए कई महत्वपूर्ण लोकार्पण और शिलान्यासइस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माधव टाइगर रिजर्व शिलान्यास कार्यक्रम, माधव टाइगर रिजर्व का प्रतीक विमोचन कार्यक्रम और नवनिर्मित 13 किलोमीटर की बाउंड्री वॉल का लोकार्पण किया। इस बाउंड्री वॉल के निर्माण से पार्क की सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण को और मजबूती मिलेगी।माधव टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्याइस बाघिन के शामिल होने के बाद माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। अगले सप्ताह एक और नर बाघ को लाए जाने के बाद यह संख्या सात हो जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां मनुष्य और पशु दोनों सुरक्षित रह सकते हैं।