नर्मदापुरम:- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों को एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी। बफर जोन में बाघिन के तीन शावकों के साथ खेलने का रोमांचक नजारा पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया। पर्यटकों ने जिप्सी को रोक वीडियो भी बनाये। एसटीआर के सोहागपुर असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद ने इस दृश्य की पुष्टि की। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आए दिन टाइगर, भालू समेत विभिन्न वन्यप्राणियों के खूबसूरत और रोमांचक दृश्य पर्यटकों को देखने को मिलते हैं, जो इस अभयारण्य की प्राकृतिक विरासत को दर्शाते हैं।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 2 दिनों में पर्यटकों को वन्यजीव के दो अनूठे दृश्य देखने को मिले। मढ़ई क्षेत्र में दो वयस्क भालुओं की कुश्ती और बाघिन अपने शावकों के साथ खेलती और उन्हें लाड़-दुलार करती नजर आई। एसटीआर के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद ने बताया भालुओं की मस्ती करने का वीडियो मढ़ई क्षेत्र का है। 4 टाइगर फैमिली का वीडियो बफर में सफर के दौरान टूरिस्ट को देखने को मिला जिसमें एक बाघिन मां और उसके तीन शावक है। लंबे समय बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भालुओं और बाघिन का ऐसा रोमांचक दृश्य देखने को मिला। पर्यटकों ने बताया कि उनके लिए यह सफारी विशेष रही।पर्यटक ने इस रोमांचक क्षण को अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
