रायसेन ऑनलाइन गेमिंग ने एक युवक की जान ले ली पूरे मामले की जानकारी रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति अन्यय सिंह द्वारा अंकित चौरे को रिलायंस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पार्ट टाइम जॉब का अतिरिक्त आय के लिए छोटे-मोटे टास्क दिए थे इसके बाद अंकित को कुछ पैसा मिल गया था उसके बाद अंकित लालच में आ गया और फिर धीरे-धीरे उन्होंने अंकित से पैसा जमा करवाना शुरू कर दिया।
अंकित ने लालच में आकर अपने सभी अकाउंट और क्रेडिट कार्ड और दोस्तों से पैसा लेकर जमा किया पर मोबाइल नंबर उपयोग करता हुआ टेलीकॉम ग्रुप अकाउंट के उपयोगकर्ता ने अंकित का अकाउंट बंद कर दिया जिससे मृतक अंकित मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर कर्ज के दबाव में आकर उसने मौत को गले लगा लिया इसकी रिपोर्ट अब्दुल्लागंज में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जान शुरू की तोसाक्ष्य के आधार पर जिला झांसी पहुंचकर ऑनलाइन गेमिंग के आरोपी सागर अहिरवार उम्र 38 साल निवासी शंकर मंदिर के पीछे हंसारी झांसी जिला झांसी उत्तर प्रदेश से एटीएम एवं एक नाबालिक से मोबाइल विधिवत जप्त किया गया अन्य आरोपी गणों की पहचान की जा रही है।आरोपी की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रुपए के के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
बाइट – पंकज पांडे पुलिस अधीक्षक रायसेन।