दतिया मेँ आज आदिवासियों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दियाआधा सैकड़ा से ज्यादा महिला और पुरुष एसपी ऑफिस पहुँचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीआदिवासियों का आरोप है कि रावतपुरा कॉलेज प्रबंधन उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है, और पुलिस व प्रशासन का सहयोग भी उन्हें मिल रहा हैजिला प्रशासन की टीम जब सीमांकन के लिए पहुँची तो मौके पर भारी हंगामा हो गया। आदिवासी महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी बहस की और जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।हालात बिगड़ते देख प्रशासन की टीम बिना सीमांकन किए ही वापस लौट गई। आदिवासी महिलाओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने उनके साथ अभद्रता भी की है।वहीं कॉलेज प्रबंधन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जमीन उनके स्वामित्व में है और आदिवासियों के सभी दावे बेबुनियाद हैंसीमांकन के दौरान हंगामा होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और अब अगली तारीख तय कर दी गई हैपुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमांकन के बाद दस्तावेजों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
दतिया में आदिवासियों का एसपी ऑफिस घेराव जमीन विवाद को लेकर जमकर हंगामा।
