अलीराजपुर…..पहलगाम (कश्मीर ) में हुए आतंकी हमले में जोबट के सुशील नथानियल की मौत ,अपनी पत्नि का जन्मदिन मनाने गये थे कश्मीर , मौत की सूचना परिजनों के मिलने के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल, परिजनों ने पीएम से की कड़ी कार्यवाही की मांग, आतंकियों को चुन चुन कर मारने की कही बात , एलआईसी के ब्रांच मैनेजर थे सुनील नथुनिया
आतंकी हमले में इंदौर के एलआईसी अफसर सुशील नथानिया की हुई मौत अलीराजपुर की एलआईसी शाखा में पदस्थ थे सुशील नथानिया हमले में सुशील की बेटी आकांक्षा भी हुई है घायल बेटे ऑस्टिन, बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ गए थे कश्मीर घूमनेमूल रूप से जोबट का रहने वाला है परिवार