खबर दमोह से है जहां देर रात भीषण आगजनी की घटना हुई है और इस वारदात में लाखों का इलेक्ट्रॉनिक आयटम जलकर खाक हो गया है वहीं समय पर आग पर काबू पा लेने की वजह से एक पूरी घनी बस्ती जलने से बच गई। दरअसल बीती रात दमोह के सिंधी केम्प इलाके में बनी एक इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम की गोदाम से लोगो ने धुँआ निकलता देखा तो इसके मालिक राजा को खबर दी और जब गोदाम मालिक ने गोदाम का ताला खोला तो अंदर आग बरस रही थी, फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो दोनो ने मोर्चा संभाला और करीब तीन घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस आगजनी में बड़े पैमाने पर टीवी , फ्रिज कूलर एयर एसी रखे थे , कुछ सामान लोगो की मदद से बाहर निकाला गया लेकिन लाखो के सामान को नही बचाया जा सका। इस गोदाम में बिजलीं का कनेक्शन नही है लिहाजा शार्ट सर्किट जैसी सम्भावनाओ से अलग किसी के द्वारा आग लगाये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है।
वहीं गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी थी तब एसी और फ्रिज के कई कम्प्रेशर ब्लास्ट हुए और घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में आग नही फैल पाई वरना बड़ा हादसा भी सामने आ सकता था। फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
बाईट- राजा ( पीड़ित दुकानदार दमोह)
बाईट- अभिषेक तिवारी ( सीएसपी दमोह)