भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सागर में दिए बयान के बाद कांग्रेसियों ने आज रविवार का पैदल मार्च निकाला।कांग्रेसी उन्हें गेट बेल सून के कार्ड और फूल देने निकले लेकिन पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया । इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से झडप हो गयी। आपको बता दे कि यूरिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में गिरफ्तारी दी थी। इसके पहले उन्होंने ने मंच से प्रदेश सरकार में हमला बोला था। उन्होंने ने कहा कि जब हम इंदिरा गांधी से नहीं डरे तो कमलनाथ तुम किस खेद की मूली हो। इस बयान को लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति जताई।कांग्रेसियों ने आज शिवाजी की प्रतिमा से पैदल मार्च निकाला ।कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही शिवराज के बंगले की ओर बढ़े तो पुलिस बैरीकेड लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोक दिया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झडप हो गयीं।