समुद्र में रहने वाला विशालकाय जानवर सी लायन (जल व्याघ्र) अचानक सड़क पर आ गया।
सील प्रजाति का सी लायन आमतौर पर समुद्र में रहता है और उसके तट पर आराम करता है। अमेरिका में सी लायन के समुद्र छोड़ कर सड़क पर चलने का अनोखा नजारा दिखा।
देखें वीडियो
सी लायन घिसटते हुए काफी दूर तक आ गया, उसके आबादी के बीच पहुंचने अथवा किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद घेर कर पिंजरे में पहुंचाया और वापस सुरक्षित समुद्र में छोड़ दिया।
न्यूज एजेंसी रायटर (reuters) ने इसका वीडियो रिलीज किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई बार यह समुद्री शेर हिंसक भी हुआ।
Officials captured and relocated a sea lion that wandered far away from water in Washington state pic.twitter.com/o11EB8vvD4
— Reuters (@Reuters) February 27, 2020