Saturday, March 15, 2025
HomeThe WorldUS-Afghan peace agreement stalled, Ashraf Ghani refused to release Taliban detainees

US-Afghan peace agreement stalled, Ashraf Ghani refused to release Taliban detainees

काबुल: अफगान तालिबान (Afghan Taliban) और अमेरिका के बीच समझौता होने के 24 घंटे के अंदर ही इसके रास्ते की बाधाएं सामने आने लगी हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि समझौते में शामिल तालिबान बंदियों की रिहाई के प्रावधान को लागू करने पर वह कोई प्रतिबद्धता नहीं जता सकते. अमेरिका और तालिबान के बीच शनिवार को कतर के दोहा में समझौते पर हस्ताक्षर हुए.

इस समझौते में तय हुआ है कि अगले 14 महीनों में विदेशी सेनाएं अफगानिस्तान छोड़ देंगी. इसकी शर्त यह भी है कि तालिबान अफगान भूमि का इस्तेमाल किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं होने देंगे और अफगानिस्तान में व्यापक व स्थायी शांति के लिए अफगान सरकार के साथ वार्ता में शामिल होंगे.

गनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हिंसा में कमी के समझौते पर अमल जारी रखा जाएगा जिसका लक्ष्य पूर्ण युद्धविराम है. जनरल (स्कॉट) मिलर (अफगानिस्तान में विदेशी सेना के प्रभारी अमेरिकी कमांडर) ने कहा है कि तालिबान ऐसा करेंगे. इसकी उम्मीद है.”

ये भी पढ़ें: इस देश के लोग नहीं जा पाएंगे मक्का-मदीना, सामने आई ये वजह

लेकिन, समझौते की राह की अड़चनों की ओर इशारा करते हुए गनी ने समझौते के इस प्रावधान पर अपनी प्रतिबद्धता नहीं जताई कि तालिबान अपने कब्जे से एक हजार बंदी छोड़ेगा और अफगान सरकार पांच हजार तालिबान कैदियों को रिहा करेगी.

गनी ने कहा, “पांच हजार बंदियों को रिहा करने के बारे में (हमारी) कोई प्रतिबद्धता नहीं है. यह अफगानिस्तान के लोगों का अधिकार और उनकी खुद की इच्छा पर निर्भर है. यह मुद्दा अफगानिस्तानियों के बीच होने वाली बातचीत के एजेंडे का हिस्सा हो सकता है लेकिन इस बातचीत की पूर्व शर्त नहीं.”

उन्होंने कहा, “किसी भी बंदी की रिहाई का अधिकार अफगान सरकार के पास है, ना कि अमेरिका के पास.”

गौरतलब है कि गनी राष्ट्रपति पद के चुनाव में फिर से निर्वाचित हुए हैं लेकिन इस चुनाव पर कई तरह के प्रश्न उठे हैं. नतीजा यह हुआ है कि गनी नए कार्यकाल के लिए अभी शपथ नहीं ले सके हैं. अमेरिका ने भी अभी तक गनी के पुनर्निर्वाचन को मान्यता नहीं दी है.

(इनपुट- IANS)

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k