lifestyle katrina kaif brings spring into her photos in sabyasachi floral lehenga
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/6
सब्यसाची के लहंगे में कटरीना की सुंदरता पर फिदा हो जाएंगे जब देखेंगे ये तस्वीरें

कटरीना कैफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए प्रमोशन शुरू किया तो पहले दिन से ही उन्होंने अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाकर फैन्स का दिल जीतना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में कैट सब्यसाची के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही हैं।
2/6
फ्लोरल लहंगे में कटरीना

कटरीना कैफ ने सब्यसाची का डिजाइन किया वाइल लहंगा पहना था, जिस पर रिच फ्लोरल प्रिंट किया गया था।
3/6
लहंगे का प्लीट्स डिजाइन

कटरीना कैफ का ब्लाउज स्लीवलेस था तो वहीं उनके लहंगे में प्लीट्स डिजाइन थीं। इससे उसे वॉल्युम मिल रहा था।
4/6
सब्यसाची के डैंगलर्स भी

इस लुक के साथ कटरीना ने सब्यसाची जूलरी कलेक्शन के ही डैंगलर्स भी पहने थे।
5/6
कुंदन और स्टोन वर्क

इन हेवी ईयररिंग्स पर कुंदन, स्टोन और पर्ल वर्क किया गया था। कटरीना ने लहंगे के साथ जूलरी के नाम पर सिर्फ इन डैंगलर्स को ही पहना था।
6/6
स्प्रिंग के लिए परफेक्ट लहंगा

स्प्रिंग सीजन के लिए यह लहंगा बिल्कुल परफेक्ट है। इसका लाइट कलर, फ्लोरल प्रिंट और लाइट वेट मटीरियल ऐसा है कि इसे कोई भी लड़की कॉपी कर स्टाइलिश दिख सकती है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@katrinakaif)
Source link