Friday, November 8, 2024
HomeThe Worldब्रिटेन पर कोरोना वायरस की मार, लंदन से कई उड़ानें रद्द, एडवाइजरी...

ब्रिटेन पर कोरोना वायरस की मार, लंदन से कई उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी – Flights cancelled and travel advisory active to prevent the spread of coronavirus in the uk

  • ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 51 मामले
  • इटली का लोम्बार्डी सबसे ज्यादा प्रभावित

कोरोना वायरस की दुनिया भर के कई देशों में मार पड़ रही है. ब्रिटेन भी इससे अछूता नहीं है. ब्रिटिश एयरवेज ने 16 से 28 मार्च के बीच लंदन से टेक ऑफ करने वाली 216 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. ये फ्लाइट्स लंदन से इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड और न्यूयॉर्क के लिए निर्धारित थीं.

इटली से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रेयानएयर एयरलाइंस ने 17 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 25% कम कर दिया है. इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देशों में से एक है. यहां 2000 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और अब तक 52 मौत हो चुकी हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इटली का लोम्बार्डी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. अकेले इसी क्षेत्र में 38 मौत हुई हैं. इटली के अन्य प्रभावित शहरों में मिलान, वेनेटो और वेनिस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, हैदराबाद में होने वाली अमित शाह की रैली टली

ब्रिटिश नागरिकों को सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि बहुत ज़रूरी होने पर ही लोम्बार्डी के 10 शहरों में से किसी की यात्रा करें. इटली सरकार ने इस क्षेत्र को आइसोलेट कर दिया है. एयर इंडिया के इंग्लैंड स्थित कार्यालय ने एक बयान में कहा, “फिलहाल इंग्लैंड से फ्लाइट्स में कोई कटौती नहीं की गई है. लेकिन स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है.”

हीथ्रो प्रेस ऑफिस की ओर से पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) की एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है. PHE ने एडवाइजरी में कहा है कि “जो लोग भी हाल में प्रभावित क्षेत्रों से लौटे हैं वो घरों के अंदर रहें और लोगों से संपर्क न करें. ऐसे लोग फार्मेसी या डॉक्टर के पास भी न जाएं. इसकी जगह वो NHS111 ऑनलाइन कोरोना वायरस सर्विस से संपर्क करें.” एडवाइजरी में प्रभावित क्षेत्रों में इन जगहों का उल्लेख किया गया है.

-वो लोग, जिन्होंने चीन के हुबेई प्रांत का पिछले 14 दिन में दौरा किया हो (अगर कोरोना वायरस के लक्षण न भी हों).

-ईरान, इटली का लॉकडाउन क्षेत्र, दक्षिण कोरिया के विशेष क्षेत्र, 19 फरवरी के बाद दौरा किया हो (अगर लक्षण न भी हों).

-चीन और दक्षिण कोरिया के अन्य हिस्से, हॉन्गकॉन्ग, जापान, मकाऊ, मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान या थाईलैंड, पिछले 14 दिन में दौरा किया हो, खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिख रहे हों (अगर लक्षण हल्के भी हों).

-इटली के अन्य हिस्से (नॉर्थ ऑफ पीसा के आसपास कहीं भी, फ्लोरेंस और रिमिनी). कंबोडिया, लाओस, म्यांमार या वियतनाम का 19 फरवरी के बाद दौरा किया हो. खांसी, तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत (अगर लक्षण हल्के भी हों तो) हो.

ये भी पढ़ें: Amazon ने कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक दावे करने वाले 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स हटाए

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 51 मामले सामने आ चुके हैं. ये संख्या लगातार बढ़ रही है. आपात स्थिति आती है तो उससे निपटने के लिए सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है. कोरोना वायरस एक्शन प्लान को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चार स्तर वाली रणनीति का हवाला दिया है. इसमें वायरस को सीमित रखना, इसके प्रसार को विलम्बित रखना, इसकी जड़ को लेकर शोध और इसके असर को कम से कम करना. कोरोना वायरस से निपटने में पब्लिक सर्विसेज के हाथ से स्थिति बाहर जाती दिखी तो ऐसी सूरत में सेना को बुलाया जा सकता है. इमरजेंसी सर्विसेज को फुल अलर्ट पर रखा गया है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100