
अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा से तलाक लेने से पहले उनका नाम यामी गौतम से जोड़ा जा रहा था. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी मीडिया में आने लगी थीं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन एक बार फिर से पुलकित अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
अब किसे डेट कर रहे हैं पुलकित सम्राट?
यामी गौतम और पुलकित सम्राट के रिलेशनशिप की खबरों से मीडिया गुलजार थी लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि, पुलकित इन दिनों किसी और अभिनेत्री के प्यार में पींगें भर रहे हैं. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, पुलकित इन दिनों अभिनेत्री कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं. इन दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जा रहा है. हाल ही में जब पुलकित का जन्मदिन था, उस वक्त वो उन्हें सरप्राइज देने के लिए चेन्नई तक पहुंच गईं. वहीं, कृति को पुलकित के पर्सनल ट्रेनर समीर अंसारी से ट्रेनिंग लेते हुए भी देखा गया है.
एक बार प्रेस फोटोग्राफर से भी बदतमीजी कर चुके हैं पुलकित
एक फिल्म में आए साथ नजर
आपको बता दें कि, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने एक साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में काम किया था. इसके अलावा ये दोनों अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म ‘पागलपंती’ में भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.