ललितपुर। जबलपुर से ग्वालियर जाने के दौरान बिरधा पुलिस चौकी के पास एक कार हाइवे पर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार में सवार दंपत्ति घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
मध्य प्रदेश के डबरा निवासी जगदीश (57) अपनी पत्नी माया देवी (52) के साथ जबलपुर से कार से लौटकर अपने घर डबरा जा रहे थे। लौटते समय वह बिरधा चौकी के पास हाइवे पर ही पहुंचे थे कि अचानक एक ट्रक से बचने के चक्कर में उनकी गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों घायल हो गए। उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। बिरधा पुलिस चौकी प्रभारी अजय पाल सिंह अपराध समीक्षा की बैठक में शामिल होने ललितपुर जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने उक्त सवार सवारों को घायल अवस्था में पड़ा देखा तो उन्होंने घायलों को बिरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाकर उपचार कराया।
बताया गया कि आगे जा रहा ट्रक चालक ने अचानक सामने आई गाय को बचाने के ट्रक को दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे पीछे आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई।