बीजिंग: चीन (china) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए 1,681 रोगियों (Patients) को उपचार और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नेशनल हेल्थ कमीशन ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
कमीशन ने अपनी डेली रिपोर्ट में कहा कि अब तक कुल 53,726 मरीजों को गुरुवार तक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 80,552 मामलों की पुष्टि हुई है और संक्रमण के चलते 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है.
143 नए मामलों की पुष्टि
वहीं चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के 143 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके चलते गुरुवार तक 30 रोगियों की मौत हो गई. चाइना हेल्थ अथॉरिटी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा कि मरने वालों में से 29 मरीज हुबेई प्रांत से और एक हैनान प्रांत से था.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के 2,241 नए मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में गुरुवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद से इस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 95,333 हो गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पहली बार पांच देशों, क्षेत्रों और इलाकों से सीओवीआईडी-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित मामलों की सूचना आई है.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने बुधवार को एक ब्रीफिंग के दौरान वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को लागू करने के महत्व पर जोर दिया था.