रिसोर्ट से भोपाल की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे एयरपोर्ट
भोपाल। बुराहनपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को आज बंगलुरु में अज्ञात लोगों ने सड़क पर घेर लिया। शेरा अपने परिवार के साथ भोपाल आने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे।
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे शेरा को कांग्रेस अपने तीन गायब विधायकों में गिन रही है। आरोप है कि इन्हें बंगलुरु के रिसॉर्ट में रखा गया है।
शेरा ने एक न्यूज चैनल को फोन पर बातचीत में बताया कि वे अपने परिवार सहित एयरपोर्ट के लिए निकले थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। शेरा के मुताबिक वे कौन लोग हैं उन्हें नहीं पता। वे परिवार के साथ वहां गए थे, किसी पार्टी के दबाव में नहीं।
हालंकि बाद में खुलासा हुआ कि वे कर्नाटक की पुलिस कर्मी थे, जो सिविल में थे। शेरा बंगलुरू से इंदौर रवाना हो गए। वहां से भोपाल आएंगे।
यह भी देखें: मध्यप्रदेश के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक की खदान कमलनाथ सरकार ने कराई बंद