Saturday, March 15, 2025
HomestatesUttar Pradeshदीया मिर्जा ने तलाक के बारे में पहली बार खुलकर की बात,...

दीया मिर्जा ने तलाक के बारे में पहली बार खुलकर की बात, बताया लोगों ने किया ऐसा बर्ताव – Dia mirza talks about divorce reveals peoples behaviour around her changed tmov

दीया मिर्जा फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक हैं. एक बढ़िया एक्ट्रेस, एक ब्यूटी पेजेंट की विजेता और दुनिया का भला करने में विश्वास रखने वाली दीया ने बहुत से लोगों को प्रेरित किया है. पिंकविला से वुमन अप के दौरान बातचीत में दीया ने अपने डिवोर्स के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे पति साहिल संघा से अलग होने के बाद लोगों का बर्ताव उनके प्रति बदल गया था.

दीया ने कहीं ये बातें

दीया ने कहा, ‘आपकी अपने बारे में समझ ही वो एक चीज है जो आपके किसी भी हालात में डटे रहने की ताकत देती है. वरना आप अपने साथ होनी वाली चीजों का सामना नहीं कर सकते. फिर आप दूसरों को ही नहीं बल्कि खुद को धोखा दे रहे हैं.’ लोगों के बर्ताव के बारे में दीया ने कहा, ‘मुझे हंसी आई थी. आज भी आती है. आप ऐसी जगह में हैं जहां लोग पढ़े-लिखे तो हैं लेकिन फिर भी दुखी महसूस करते हैं. वो आपके दर्द को समझते भी हैं. अगर वो आपको देख रहे हैं तो जरूरी नहीं कि आपको गलत ही समझ रहे हों, कभी कभी वो दया के भाव से भी आपको देखते हैं’

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी कभी लोग आपको आदर की भावना से भी देखते हैं कभी कभी लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं कैसे इतनी ताकतवर हूं और कैसे इस हालत में उठकर काम पर जाती हूं? मैं बस उन्हें ये कहना चाहती हूं कि मैं अपना रास्ता ढूंढ लेती हूं और उम्मीद करती हूं वो भी अपना रास्ता ढूंढ पाए.’

View this post on Instagram

Reading all your reactions, responses, comments… sirf itna kahenge, pyaar aur izzat ke liye hamesha apne dil ke darwazein khule rakhna. Himmath milti hain. Sabko ❤️🙏🏻 #Thappad #TeamThappad #BasItniSiBaat #GenerationEquality #MondayMotivation @taapsee @anubhavsinhaa @pavailgulati @mrunmayeelagoo @bhushankumar @benarasmediaworks @tseries.official @tseriesfilms Photo by @khamkhaphotoartist

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

सूर्यवंशी की टीम संग कटरीना-अक्षय की मस्ती, शेयर की वीडियो

दीया ने कहा कि कैसे डिवोर्स के साथ समाज का दिया हुआ तमगा भी आता है. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग समझते हैं कि डिवोर्स किसी बात से समझौता ना करने का बहाना है. हां, जिंदगी में आपको चीजों को अपनाना या उनसे समझौता करना पड़ता है. लेकिन सवाल ये है कि ये सब कब रुकता है? कितना बहुत ज्यादा या बहुत कम होता है? ये आपकी खुद की इच्छा है.’

दोस्तों संग न्यूयॉर्क में एन्जॉय कर रही हैं सुहाना खान, फोटोज हुई वायरल

दीया से पूछा गया कि उनके और साहिल के अलग होने के निर्णय पर लोगों का क्या रिएक्शन था तो उन्होंने बताया, ‘जो लोग आपसे एक कपल के तौर पर प्यार करते हैं वो अलग तरह रिएक्ट करते हैं. बाहर के लोगों का रिएक्शन एकदम अलग होता है. आपके करीबी दोस्तों की सोच अलग होती है. आपके परिवार के लोगों की सोच अलग होती है. आप सिर्फ उम्मीद और दुआ कर सकते हो कि सभी आपके निर्णय को समझे और उसकी इज्जत करें.’

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k