Monday, February 24, 2025
HomeUncategorizedरात में चेहरा धोकर सोना क्‍यों है जरूरी - why washing face...

रात में चेहरा धोकर सोना क्‍यों है जरूरी – why washing face is necessary at night in hindi

हम में से कई लोग रात को सोते समय थकान की वजह से चेहरा धोना स्किप कर जाते हैं। इसकी वजह से त्‍वचा को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है और चेहरा अपना ग्‍लो भी खो सकता है। अगर आप भी रात को सोने से पहले चेहरा न धोने के बहाने बनाती हैं तो इस आर्टिकल में जान लें कि ऐसा करना क्‍यों जरूरी है।

Parul Rohatagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

रात को सोने से पहले चेहरा धोना क्‍यों जरूरी हैरात को सोने से पहले चेहरा धोना क्‍यों जरूरी है

दिनभर काम करने के बाद थकान कुछ इस कदर जकड़ लेती है कि बस बिस्‍तर पर लेटने का मन करता है। थकान की वजह से हम चेहरे को धोने और क्‍लींजिंग में भी आलस कर जाते हैं, जो कि बिलकुल गलत है। अगर आप भी रोज को ऐसा ही करती हैं तो आपको बता दें कि यह आदत आपकी त्‍वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

रात को सोने से पहले मुंह धोना स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्‍सा होता है। दिनभर में त्‍वचा को बहुत कुछ सहना पड़ सकता है और दिन के खत्‍म होने पर ही आपको स्किन केयर के लिए समय मिलता है। अगर आप इसे भी कोई बहाना बनाकर स्किप कर देंगीं तो आपकी त्‍वचा धीरे-धीरे बेजान और अस्‍वस्‍थ होती चली जाएगी। आप रोज सुबह उठकर चेहरा धोने के बाद ही घर से निकलती होंगीं, वैसे ही रात को सोने से पहले भी चेहरे को धोना बहुत जरूरी होता है।

यहां हम आपको चेहरा धोकर सोने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं और यदि आपने अब तक ऐसा करना शुरू नहीं किया है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जल्‍द से जल्‍द ऐसा करना शुरू कर दें।

चेहरे में होते हैं 52 छोटे-छोटे मसल्स

  • चेहरे में होते हैं 52 छोटे-छोटे मसल्स

    अगर कोई आपसे पूछे कि एक्सर्साइज न करने से क्या होगा? तो जाहिर सी बात है आप उसे यही जवाब देंगे कि तुम्हारा वजन बढ़ जाएगा और मांसपेशियां ढीली पड़नी शुरू हो जाएंगी। तो जनाब कुछ ऐसा ही आपके चेहरे के साथ भी होता है। सिलेब्रिटी योग एक्सपर्ट अनशुका परवानी कहती हैं- ‘हमारे फेस में 52 छोटे-छोटे मसल्स होते हैं और उन्हें टोन करने के साथ-साथ मसल्स को उत्तेजित रखने और उनमें खून का प्रवाह जारी रखने के लिए फेशियल योगा बेहद जरूरी है। हमें चेहरे की मांसपेशियों का वर्कआउट भी करना चाहिए।’ लिहाजा अगर आप बिना किसी तरह के ट्रीटमेंट के चेहरे को जवां और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो फेशियल योग करें और फर्क आपको महज 15 दिन के अंदर दिखने लगेगा। फेस योग के तहत करें 8 एक्सर्साइज…

  • लायन पोज

    फायदे- योग की इस मुद्रा में शेर की दहाड़ की नकल की जाती है जिससे जीभ और कंठ में खून का प्रवाह बेहतर होता है। साथ ही गर्दन और छाती में जमा स्ट्रेस को कम करने में भी मदद मिलती है। साथ ही इस योग मुद्रा से फेशियल मसल्स भी टोन होते हैं।कैसे करें- घुटने के बल बैठ जाएं और अपने दोनों हाथों को अपनी जांघ पर रखें। अपने जबड़े को नीचे करें और मुंह को पूरी तरह से खोलें। अपनी जीभ को बाहर निकालकर नीचे की तरफ ठुड्डी तक लाने की कोशिश करें जब तक जीभ में खिंचाव न महसूस होने लगे। मुंह से सांस लेते हुए कंठ के निचले हिस्से से शेर की दहाड़ की आवाज निकालें। इस एक्सर्साइज को 5 से 6 बार दोहराएं।

  • लुक अप

    फायदे- इस एक्सर्साइज के जरिए डबल चिन की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही आपकी जॉलाइन भी और बेहतर लगने लगती है।कैसे करें- घुटनों के बल बैठ जाएं और अपने दोनों हाथ को अपने जांघ पर रख लें। कंधों को रिलैक्स रखें और जबड़ों को फैलाएं। अब ऊपर देखें और इस आसन को करीब 10 सेकंड तक होल्ड करके रखें। इस एक्सर्साइज को 5 से 6 बार दोहराएं। इस एक्सर्साइज को दिन में किसी भी समय कर सकते हैं।

  • किस मी

    फायदे- इस एक्सर्साइज के जरिए आपके चीक्स यानी गाल फर्म होते हैं, चेहरे पर और होंठ के आसपास मौजूद बारीक रेखाएं कम हो जाती हैं।कैसे करें- चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल लाएं और उसे चेहरे पर जितना फैला सकते हैं फैलाएं। अब, दोनों होंठों को टाइट से आपस में जोड़ें और किसिंग पोज बनाएं। इस एक्सर्साइज को 20-25 बार दोहराएं।

  • क्रोज फीट

    फायदे- चेहरे पर झुर्रियां और बारीक रेखाएं हटाने में मदद करता है यह एक्सर्साइज।कैसे करें- दोनों आंखों के बाहरी कॉर्नर पर अपने दोनों हाथों के अंगूठे को रखें और आपकी उंगलियां सिर पर हों। आंख को टाइट से बंद करके रखें और अब अंगूठे की मदद से स्किन को कान की तरफ खींचें। 5 सेकंड तक इस पोज में रहें और फिर इसे 10 से 12 बार दोहराएं।

  • से यॉर वॉवल्स

    फायदे- इस एक्सर्साइज के जरिए आपका फोरहेड यानी माथा स्ट्रेच होता है और चेहरे के साथ-साथ आंखों के नीचे मौजूद सभी मसल्स बेहतर होते हैं। साथ ही होंठ के आसपास मौजूद बारी रेखाओं को हटाने में भी मदद मिलती है।कैसे करें- घुटनों के बल पर बैठें और अपने दोनों हाथों को अपनी जांघ पर रखें। अब मुंह को फैलाएं और लेटर ‘ए’ बोलते हुए अपने दांत दिखाएं और फिर लेटर ‘ई’ को बोलें और फिर आखिर में लेटर ‘ओ’ को बोलें। ऐसा करते वक्त जबड़े में स्ट्रेच महसूस होना चाहिए। इस एक्सर्साइज को भी 10 से 15 बार दोहराएं।

  • ब्लो फिश

    फायदे- इस एक्सर्साइज के जरिए भी आपकी चीक्स मजबूत बनती है और मुंह पर मौजूद बारीक लाइन को घटाने में मदद मिलती है।कैसे करें- गहरी सांस लें और अब अपने मुंह को हवा से भर लें। अब मुंह के अंदर मौजूद हवा को बाएं गाल से दाएं गाल की तरफ शिफ्ट करें। इस प्रक्रिया को 20 से 25 बार दोहराएं।

  • फिश फेस

    फायदे- इस एक्सर्साइज के जरिए चेहरे पर झोल आने से रोका जा सकता है।कैसे करें- ऊपरी और निचले दांतों के बीच मौजूद गैप में अपने गालों को अंदर की ओर सक करते हुए मछली जैसा मुंह बनाएं। इस पोज को कुछ देर के लिए होल्ड करें और फिर नॉर्मल पोजिशन में आ जाएं। इस एक्सर्साइज को भी 20 से 25 बार दोहराएं।

  • फोकस

    फायदे- इस एक एक्सर्साइज के जरिए आईब्रोज के ऊपर और आंखों के आसपास मौजूद बारीक रेखाओं को हटाने में मदद मिलती है।कैसे करें- आंखों को फैला कर खोलें और कुछ दूर पर मौजूद किसी एक चीज पर पॉइंट कर देखें और इस प्रक्रिया में आंखों को छोटा न करें। कुछ सेकंड तक होल्ड करें औऱ फिर नॉर्मल हो जाएं। इस एक्सर्साइज को आप दिन में किसी भी वक्त कर सकते हैं।

रोमछिद्र होते हैं साफ

अगर आप रात को सोने से पहले अपने चेहरे की त्‍वचा को नियमित रूप से साफ नहीं करती हैं तो इसकी वजह से रोमछिद्रों में धूल-मिट्टी और गंदगी जमा हो सकती है। ये चेहरे पर मुहांसों का कारण बन सकता है। मोबाइल जैसी कई चीजें जो आपकी स्किन के संपर्क में आती हैं, आपकी त्‍वचा पर बैक्‍टीरिया पैदा कर सकती हैं। वहीं, सुबह मेकअप करने के बाद रात को उसे न हटाना भी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

रात को मुंह धोकर सोने से चेहरे पर जमा सारी धूल-मिट्टी और गंदगी निकल जाती है और त्‍वचा के रोमछिद्र भी साफ होते हैं। अगर आपके पास समय है तो हफ्ते में एक बार अपनी स्किन को एक्‍सफोलिएट जरूर करें।

आईलैशेज को सुरक्षा

अगर आप रात को मस्‍कारा या आईशैडो नहीं हटाती हैं तो हो सकता है कि आप सोते समय आंखों को हाथ से मल लें। इससे आईलैशेज टूट सकते हैं और आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है। इसलिए रात को चेहरे को अच्‍छी तरह से धोकर सोएं और मेकअप को भी साफ करें।

​संतरे का छिलका

  • ​संतरे का छिलका

    संतरे के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है, जिसके कारण जब हम इसका त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं तो यह स्किन पोर्स को खोलता है। इससे आपको चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है।सामग्री संतरे का छिलकाकैसे करें इस्तेमाल सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धुल लें। अब संतरे के छिलके को थोड़े से पानी के साथ ग्राइंड करके इसका पेस्ट बना लें।अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें।ध्यान दें कि आंखों पर ये फेस पैक न लगने पाए।अब इसे ठंडे पानी से धुल लें।

  • संतरे का छिलका और नींबू से बनाया गया फेस पैक

    संतरे के छिलके को सुखाने के बाद इसका फेस पैक के रूप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस रूप में फेस पैक को इस्तेमाल करने से आपके के चेहरे की चमक बढ़ जाती है और मुहांसों की समस्या भी खत्म हो जाती है।सामग्री संतरे का छिलका नींबूकैसे करें इस्तेमाल संतरे के छिलके को छाया में सुखा लें।इसके बाद इसे ग्राइंडर में पीस लें और पाउडर बना लें।अब इसमें एक चम्मच नींबू रस मिला लें।अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और इसके पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं।पांच मिनट के बाद इसे पानी से धुल लें।आप इस फेस पैक को महीने में 3 बार इस्तेमाल करके इसका असर देख सकते हैं।

  • ​संतरे का छिलका और दही

    आपकी त्वचा पर अगर मुहांसे हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलके में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जिससे यह चेहरे पर मौजूद पिम्पल को सुखाने का काम करता है।सामग्री संतरे का छिलका दही एक बड़ा चम्मचकैसे बनाएं सबसे पहले संतरे के छिलके का पीसकर इसका पेस्ट बना लें।अब इसमें दही को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।आप इसे दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और हवा के जरिए ही सूखने दें।अब पानी से अपने चेहरे को धुलने के बाद अपने आप निखार दिखने लगेगा।यह भी पढ़ें : बनानी है बॉडी, तो घर पर ही बनाएं ये प्रोटीन शेक

  • ​बेकिंग पाउडर के साथ करें इस्तेमाल

    बेकिंग पाउडर में स्किन एक्स्फोलिएशन का गुण पाया जाता है, जिससे डेड स्किन को साफ करने में मदद मिलती है। संतरे के छिलके के साथ इसका फेस पैक इस्तेमाल करने से आपके चेहरे को अच्छा निखार मिल सकता है।सामग्री संतरे का छिलका एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडरकैसे बनाएं सबसे पहले संतरे के छिलके का पेस्ट बनाएं।अब इसमें एक बेकिंग पाउडर को मिला लें।इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।कोशिश करें कि इसे लगाने के बाद आप धूप या धुल के संपर्क में न आएं।इस फेस पैक को आप छुट्टी के दिन या रात में इस्तेमाल करें।

  • ​एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेस पैक करें इस्तेमाल

    एलोवेरा और संतरे के छिलके का फेस पैक आपकी रूखी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। संतरे के छिलके में एंटी-एजिंग का गुण और एलोवेरा में मौजूद मॉइस्चराइजिंग का गुण आपकी त्वचा को चमकदार बनाने और बढ़ती उम्र के प्रभाव को त्वचा से दूर करने के काम आ सकता है।सामग्री संतरे का छिलका एलोवेराकैसे करें इस्तेमाल संतरे के छिलके को ग्राइंड करके इसका पेस्ट बना लें।इसमें एलोवेरा जेल को मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें।अब आंखों को बचाते हुए इसे अपने चेहरे पर लगाएं।पांच मिनट के बाद इसे धुल लें और मुलायम तौलिया से अपना मुंह साफ करें।हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने आप इसका असर दिखने लगेगा।यह भी पढ़ें : 39 साल में भी दिखते हैं इतने फिट एंड यंग, जानें क्‍या है शाहिद कपूर का फिटनेस सीक्रेट

बेजान त्‍वचा ठीक हो

दिनभर में हमारी त्‍वचा कई चीजों और प्रदूषकों से होकर गुजरती है। जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो हमारी त्‍वचा धूल-मिट्टी, प्रदूषण, धुआं और कई चीजों के संपर्क में आती है जो कि उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसी स्थिति में अगर आपने मेकअप किया हो तो स्किन के डैमेज होने का खतरा और ज्‍यादा बढ़ जाता है। इससे समय के साथ आपकी त्‍वचा बेजान और थकी हुई लगने लगती है इसलिए बेहतर होगा कि आप रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ जरूर कर लें।

त्‍वचा रिपेयर हो पाती है

ऐसा माना जाता है कि स्किन रात के समय रेजुनवेट होती है। रात के समय त्‍वचा मृत कोशिकाओं को हटाकर स्किन को रिपेयर करती है। यही वजह है कि 6 से 8 घंटे की नींद लेने के बाद स्किन रिफ्रेश नजर आती है। अगर आप रात को चेहरा धोकर सोती हैं तो इस पूरी प्रक्रिया में मदद मिलती है। इससे स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स भी ठीक तरह से त्‍वचा में अवशोषित हो पाते हैं।

अगर अब तक आप भी रात को सोने से पहले चेहरा न धोने के बहाने बनाती आई हैं तो अब ऐसा करना बंद कर दीजिए, क्‍योंकि इससे आपकी त्‍वचा बेजान बन सकती है और अपनी चमक खो सकती है।

Web Title why washing face is necessary at night in hindi(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k