ख़बर सुनें
शहर में लगातार दूसरे दिन ब्रहस्पतिबार को पेयजल आपूर्ति बाधित रही। कर्मचारियों ने एक ही पंप चलाया, इस कारण केवल एक टंकी भर सकी। दूसरी टंकी नहीं भर पाने के कारण लोगों को पानी नहीं मिला। इससे लोअरजोन के मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित रही। मोहल्ला चौबयाना, मऊठाना, चिरौलपुरा, बजरिया, महावीरपुरा, रावरपुरा, सरदारपुरा, सुभाषपुरा, श्रद्घानंदपुरा और रैदासपुरा शामिल हैं। यहां सुबह से आपूर्ति शुरू होने का इंतजार करते रहे। लोगों को उम्मीद थी कि बृहस्पतिवार को जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। केवल दस मिनट की आपूर्ति हुई
शहर में लगातार दूसरे दिन ब्रहस्पतिबार को पेयजल आपूर्ति बाधित रही। कर्मचारियों ने एक ही पंप चलाया, इस कारण केवल एक टंकी भर सकी। दूसरी टंकी नहीं भर पाने के कारण लोगों को पानी नहीं मिला। इससे लोअरजोन के मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित रही। मोहल्ला चौबयाना, मऊठाना, चिरौलपुरा, बजरिया, महावीरपुरा, रावरपुरा, सरदारपुरा, सुभाषपुरा, श्रद्घानंदपुरा और रैदासपुरा शामिल हैं। यहां सुबह से आपूर्ति शुरू होने का इंतजार करते रहे। लोगों को उम्मीद थी कि बृहस्पतिवार को जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। केवल दस मिनट की आपूर्ति हुई
Source link