Redmi 8A Pro को इंडोनेशिया में Xiaomi के नए बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है और इसे भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Redmi 8A Dual का ही रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन और दो रैम वेरिएंट में उतारा गया है.
Redmi 8A Pro को दो रैम वेरिएंट्स- 2GB + 32GB और 3GB + 32GB में उतारा गया है. इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: IDR 1,549,000 (लगभग 7,100 रुपये) और IDR 1,649,000 (लगभग 7,600 रुपये) रखी गई है. इस मॉडल की बिक्री तीन कलर वेरिएंट्स- मिडनाइट ग्रे, सी ब्लू और स्काई वाइट में होगी. फिलहाल दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कोरोना संकट: WhatsApp के जरिए लोगों की ऐसे मदद करेगी दिल्ली सरकार
Redmi 8A Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 270ppi पिक्सल डेन्सिटी के साथ 6.22-इंच (720×1,520 पिक्सल) HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यहां स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है. Redmi 8A Pro में Adreno 505 GPU और 3GB तक LPDDR3 रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. Redmi 8A Pro की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Wi-Fi 802.11 b/g/n, VoLTE, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.