Saturday, March 15, 2025
HomeThe WorldDoes the corona spread in the air? WHO gave important statement |...

Does the corona spread in the air? WHO gave important statement | क्या हवा में फैलता है कोरोना? WHO ने दिया अहम बयान

बीजिंग: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर फैली भ्रंतियों को दूर करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एक बार फिर आगे आया है. शुक्रवार को संगठन ने बताया कि कोविड-19 बीमारी का कारण बनने वाला वायरस मुख्य रूप से ‘श्वसन’ की छोटी बूंदों और निकट संपर्कों’ के माध्यम से फैलता है और ये हवा में लंबे समय तक जीवित नहीं रहता है.

दरअसल, देशभर में कोरोना वायरस को लेकर ये अफवाह थी कि कोरोना वायरस मरीज की श्वसन बूंदों से फैल सकता है और वो हवा में भी कई घंटों तक जीवित रह सकता है. शुक्रवार को दिए अपने बयान में WHO ने इसे अर्ध सत्य करार दिया और बताया कि ये हवा में लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकता.

WHO ने कहा कि श्वसन संक्रमण विभिन्न आकारों की सुक्ष्म बूंदों के माध्यम से फैल सकता है. छींक आदि कणों से संक्रमण (ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन) तब होता है जब आपका निकट संपर्क उस व्यक्ति के साथ (एक मीटर के भीतर) होता है. जिसमें खांसी या छींकने जैसे श्वसन संबंधी लक्षण होते हैं. इस दौरान आपके शरीर में इन सूक्ष्‍म बूंदों के जरिए वायरस प्रवेश कर सकता है. संगठन ने बताया कि इनका आकार आमतौर पर 5-10 माइक्रॉन होता है.

ये भी पढ़ें:- Ramayan के रीटेलीकास्ट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, TRP रेस में सबको पछाड़ा

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति के आसपास के वातावरण में सतहों या वस्तुओं को छूने से भी यह संक्रमण फैल सकता है. इसके अलावा इसमें कहा गया है कि हवा में फैलने वाला संक्रमण ‘ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन’ से अलग है, क्योंकि यह सूक्ष्म बूंदों के भीतर जीवाणुओं की मौजूदगी को दिखाता है और ये जीवाणु आम तौर पर व्यास में पांच माइक्रॉन से कम के छोटे कण के रूप में होते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस के 75,465 मरीजों के विश्लेषण में हवा से संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. मौजूदा सबूत के आधार पर डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस मरीजों की देखभाल कर रहे लोगों को खांसने या छींकने से बाहर आने वाली सूक्ष्‍म बूंदों और नजदीकी संपर्क से सावधानियां बरतने की सलाह दी है. 

LIVE TV देखें




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k