Friday, February 7, 2025
HomestatesUttar Pradeshराजस्थान में कोई नहीं रहेगा भूखा, गहलोत सरकार ने जगह-जगह बनाए शेल्टर...

राजस्थान में कोई नहीं रहेगा भूखा, गहलोत सरकार ने जगह-जगह बनाए शेल्टर होम – Coronavirus lockdown rajasthan ashok gehlot government shelter home poors daily wage workers

  • राजस्थान से गुजरने वाले मजदूरों को भी शेल्टर होम में रखा जा रहा
  • सूबे के शेल्टर होम में डॉक्टरों के साथ पुलिस को किया गया तैनात

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. सड़कों पर घूमने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जगह-जगह शेल्टर होम बनाए गए हैं. इन शेल्टर होम में दूसरे राज्यों के मजदूर रखे गए हैं, जो फैक्ट्रियों के बंद होने की वजह से फिलहाल बेरोजगार हो गए हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार उन मजदूरों को भी इन शेल्टर होम में रखवा रही है, जो दूसरे राज्यों से राजस्थान होकर अपने घर के लिए निकल रहे हैं.

जयपुर के बगरू में भी एक शेल्टर होम बनाया गया है, जहां 164 लोगों को रखा गया है. इनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के लोग हैं, जो गुजरात और दूसरे प्रदेशों में फैक्ट्रियां बंद होने की वजह से अपने घर के लिए निकले थे. ये लोग राजस्थान में फंस गए हैं. राजस्थान सरकार सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर शेल्टर होम में रख रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बगरू शेल्टर होम के इंचार्ज अनिल चौधरी का कहना है कि यहां पर 164 मजदूर हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 123 लोग उत्तर प्रदेश से हैं, 22 लोग मध्य प्रदेश से हैं और तीन लोग बिहार के रहने वाले हैं. बाकी लोग राजस्थान के दूसरे इलाकों के हैं. महावीर कैंसर हॉस्पिटल से रोजाना इनके लिए खाना आता है और वहीं के कर्मचारी यहां खाना लाकर इनको खिलाते हैं. यह लोग भाग न जाएं, इसके लिए पुलिस का भी पहरा है. इनके साथ डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं.

शेल्टर होम में मजदूरों के खाने-पीने की पूरी व्यवस्था

इस तरह शेल्टर होम में मजदूरों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. तीन वक्त के खाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर इनके घूमने-फिरने की व्यवस्था भी की गई है. ये लोग अपनी व्यवस्था से काफी खुश भी हैं और कहते हैं कि घर वालों को भी बता दिया है कि कोई चिंता की बात नहीं है. हम आराम से रह रहे हैं.

शेल्टर होम में रहने वालों का क्या है कहना?

उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी प्रवेश गुजरात में टाइल्स फैक्ट्री में काम करते हैं. वो पैदल ही अपने घर के लिए निकले थे, मगर बगरू में उनको पुलिस ने पकड़ कर शेल्टर होम में रख दिया. हालांकि वो यहां खुश हैं. उनका कहना है कि यहां शेल्टर होम में व्यवस्था अच्छी है और हमारे घर वाले भी चिंतित नहीं हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

दरअसल, भूखे लोगों को खाना खिलाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि राजस्थान के अलावा बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के लोग भी राजस्थान में रह रहे हैं. इनके लिए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेल्टर होम बनवाए हैं. जब तक लॉकडॉउन खत्म नहीं हो जाता है, तब तक इन सभी मजदूरों को यहीं रखा जाएगा. इसके अलावा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में कोई भी भूखा न रहे. अगर कहीं कोई भूखा रहता है, तो उसे सरकारी शेल्टर होम में लाकर रखा जाए.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k