Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar Pradeshईएमआई टालने वाले कॉल या मैसेज से रहें सावधान, OTP शेयर किया...

ईएमआई टालने वाले कॉल या मैसेज से रहें सावधान, OTP शेयर किया तो खाता हो जाएगा खाली – Be careful with fraud banks emi moratorium calls or messages otp tutd

  • कोरोना की वजह से बैंकों ने दी है ईएमआई टालने की सुविधा
  • अब इसके नाम पर साइबर ठग लोगों को बना रहे शिकार
  • ऐसे फ्रॉड लोग ईएमआई टालने के नाम पर फोन करते हैं
  • वे लोगों से फोन में आए ओटीपी को शेयर करने को कहते हैं

कोरोना की महामारी और लॉकडाउन में भी ऑनलाइन ठगी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. अब उन्होंने ठगी का नया तरीका ढूंढ़ लिया है. अब वे लोन की ईएमआई टालने के लिए कॉल कर मैसेज भेजकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. बैंकों ने ऐसे कॉल या मैसेज के प्रति अपने ग्राहकों को आगाह किया है.

इस तरह के साइबर ठग बैंक प्रतिनिधि के रूप में फोन कर लोगों को यह झांसा देते हैं कि उनकी ईएमआई तीन महीने तक माफ की जा रही है. इसके बाद वे एक ओटीपी साझा करने को कहते हैं. अगर किसी ने भूलवश ओटीपी साझा कर दी तो उसके खाते से सारी रकम निकाल ली जाती है.

इसे भी पढ़ें: सरकार ने 12 जरूरी दवाओं के निर्यात पर लगी रोक हटाई, क्लोरोक्वीन पर अभी निर्णय नहीं

अब बैंक अपने ग्राहकों को मेल, ट्वीट या मैसेज के माध्यम से ऐसी ठगी के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दे रहे हैं.

क्या कहा एसबीआई ने

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्वीट कर चेतावनी दी है, ‘साइबर ठगों ने लोगों से ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है. इन साइबर ठगों से बचने का एकमात्र तरीका सावधान और जागरूक रहना है. कृपया इस बात को समझ लें कि ईएमआई को टालने के लिए ओटीपी नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है. अपना ओटीपी किसी से भी शेयर नहीं करें. अपने लोन की ईएमआई को टालने के लिए बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/stopemi पर संपर्क करें.’

इसी तरह निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा है, ‘कोई भी बैंक आपके ईएमआई या ब्याज भुगतान को टालने के लिए कभी भी ओटीपी, यूजर आईडी या पासवर्ड जैसे आपके गोपनीय बैंकिंग डिटेल नहीं मांगता. इसलिए सचेत रहें और सुरक्षित बैंकिंग अपनाएं.’

>रिजर्व बैंक ने दिया था निर्देश

कोरोना की वजह से मौद्रिक नीति समीक्षा समय से पहले पेश करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की थी कि बैंकों को यह इजाजत दी जा रही है ​कि वे टर्म लोन के मामले में ग्राहकों की ईएमआई वसूली तीन महीने के लिए टाल दें. इस कर्ज वापसी न होने को बैंकों को एनपीए खाते में न रखने की छूट दी जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके बाद सभी बैंकों ने रिजर्व बैंक की इस सलाह पर अमल करते हुए लोन की ईएमआई को तीन महीने तक टाल देने की सुविधा दी है. लेकिन अब कुछ ठग इसका भी फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100