भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का नया चईता गाना काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को बोल हैं ‘हंसुवा के हैन्डिल राजा जी’ (Hasuwa Ke Handil Raja Ji). इस गाने को रिलीज होने के 5 दिन के अंदर अंदर 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
टीवी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुके खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साल 2020 में कई सुपरहिट फिल्मी गाने आ चुके हैं और अब चईत के महीने में उनका नया चईता गाना वायरल हो रहा है.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव के इस गाने का अभी ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है. इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है और लॉर्ड जी ने संगीत दिया है.
देखें खेसारी लाल यादव का नया चईता…
यू-ट्यूब पर इस गाने को अभी तक 1,131,862 व्यूज मिल चुके हैं.
खेसारी लाल यादव के लिए अजीत हलचल का ही लिखा हुए एक और गाना सोशल मीडिया पर यह गाना धमाल मचा रहा है. गाने के बोल हैं… ‘ओढ़नी के रंग हरियर बा’ (Odhani Ke Rang Hariar Ba). इस गाने को अभी तक 1,646,357 लोग देख चुके हैं.
देखें, ‘ओढ़नी के रंग हरियर बा’ गाना…
यह गाना खेसारी लाल यादव की आने फिल्म ‘कुली नंबर वन’ का है. इसे प्यारे लाला यादव और अजीत हलचल ने लिखा है. श्याम आजाद ने इस गाने का संगीत दिया है. इस गाने को पहाड़ों के बीच में फिल्माया गया है.