Friday, February 7, 2025
HomestatesUttar Pradeshकोरोना: क्या है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, भारत में इस रोग के इलाज में कारगर...

कोरोना: क्या है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, भारत में इस रोग के इलाज में कारगर – what is hydroxychloroquine drug indian doctors use it to cure different disease tedu

आज पूरी दुनिया जब कोरोना के इलाज के लिए परेशान है. इसके लिए अभी तक न कोई पुख्ता दवा बन पाई है और न ही कोई वैक्सीन. इसी दौरान रिसर्च में सामने आया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार है. इसी के चलते पूरी दुनिया में अचानक इसकी मांग अचानक बढ़ गई है.

अमेरिका सहित दुनिया के तमाम देश जिसमें इटली और ब्रिटेन भी शामिल हैं, वो भारत से उम्मीद कर रहे हैं कि कोविड 19 के इलाज में कारगर इस दवाई का भारत निर्यात कर दे. बता दें कि भारत में ये एक एंटी मलेरिया ड्रग के तौर पर इस्तेमाल हो रही है हालांकि ये ड्रग काफी पुरानी है. लेकिन भारत में मलेरिया के प्रकोप के चलते भारत इस दवा का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है.

अभी तक भारत में HCQ का उत्पादन हर साल 20 करोड़ यूनिट्स तक होता आया था. लेकिन भारत सरकार के सूत्रों ने आजतक को बताया कि अब एक महीने में ही 20 करोड़ यूनिट्स HCQ के उत्पादन की क्षमता जुटा ली गई है. सूत्रों ने ड्रग के निर्यात की संभावना पर ये बात कही. सरकार के अनुमान के मुताबिक बाजार में करीब 1-2 करोड़ यूनिट्स का बफर स्टॉक मौजूद है.

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा क्या है?

दरअसल, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में कारगर दवा है. रिसर्च में सामने आया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार है. ये सिर्फ कोरोना को ठीक करने में कारगर नहीं है बल्क‍ि अन्य दवाओं के साथ मिलाकर इससे बहुत अच्छे परिणाम आते हैं. इस बात को अमेरिकी डॉक्टर्स ने भी माना है.

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से तुरंत मंजूरी के बाद, कुछ अन्य दवाओं के संयोजन के साथ मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ) से लगभग 1500 रोगियों का न्यूयॉर्क में उपचार किया जा रहा है और परिणाम अच्छे आ रहे हैं.

यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद 5 अप्रैल 2020 को भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात करके इस दवा के निर्यात पर लगी रोक हटाने और अमेरिका को इसका निर्यात करने की अपील की.

बता दें कि भारत ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए इस ड्रग के निर्यात पर कुछ समय पहले रोक लगा दी थी. लेकिन अब भारत ने इस ड्रग को लाइसेंस्ड कैटेगरी में डाल दिया है. इसका मतलब है कि भारत में अपनी जरूरत पूरी होने के बाद ड्रग का स्टॉक सरप्लस है तो उसे निर्यात किया जा सकेगा यानी अमेरिका भी भेजा जा सकेगा.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि ड्रग को बनाने के लिए जरूरी एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट (API) के अगले 4 महीने तक चीन से आयात की जरूरत नहीं है.भारतीय ड्रग निर्माताओं के एसोसिएशन का कहना है कि अब तक देश में HCQ का सालाना 20 करोड़ यूनिट्स होता रहा है. भारत में सिर्फ 3 करोड़ यूनिट्स की ही हर साल खपत होती है. यहां जितना ड्रग का निर्माण होता है, उसका करीब 75-80% हर साल निर्यात होता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में IPCA कंपनी HCQ की सबसे बड़ी निर्माता है. अहमदाबाद स्थित कैडिला भी इस क्षेत्र में अहम निर्माता है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और एजिथ्रो-माइसिन का कॉम्बीनेशन कॉमन एंटीबायोटिक के तौर पर होता है. वडोदरा स्थित कंपनी एलेम्बिक घरेलू मार्केट लीडर है. इसका ब्रांड एजिथ्राल, मार्केट में 30 फीसदी हिस्सेदारी रखता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

अनुमान के मुताबिक IPCA 600 टन क्लोरोक्वीन फास्फेट बनाती है जो एंटी मलेरिया ड्रग है. ग्लोबल मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 80 फीसदी है. हालांकि, संबंधित मलेरिया वैरिएंट से जुड़े केस कम हो जाने की वजह से इसकी मांग घट गई है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k