Video: छिंदवाड़ा कोरोना मीटिंग में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी नेता
हंगामे के चलते बिना किसी नतीजे के खत्म हुई कलेक्टर की बैठक
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में कोरोना को लेकर कलेक्टर द्वारा बुलाई गई मीटिंग हंगामे की भेंट चढ़ गई। कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में नेताओं के प्रोटोकॉल को लेकर तीखी तकरार हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास सहायक और पूर्व ओएसडी संजय श्रीवास्तव को बीजेपी जिलाध्यक्ष बंटी साहू और विधायक सुनील उइके ने जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्हें दो कौड़ी का नौकर तक कह दिया। उनके मीटिंग में आने पर भी सवाल उठाए गए। बीजेपी नेताओं का कहना था कि श्रीवास्तव दिल्ली से लेकर छिंदवाड़ा तक घूम रहे हैं। उनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ। निगेटिव होने की रिपोर्ट तक नहीं है। ऐसे में यदि संक्रमण फैला तो जिम्मेदारी किसकी होगी।
वाद विवाद इतना बढ़ा कि कोविड-19 वायरस संक्रमण रोकने को लेकर जनप्रतिनिधियों के सुझाव नहीं लिए जा सके। हंगामे के बाद वैठक स्थगित कर दी गई।
कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं बंटी
मुख्यमंत्री रहने के दौरान कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बंटी साहू को उतारा था। बंटी के नाम से विख्यात विवेक साहू को चुनाव के ऐन पहले आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया था।