इस टेस्ट के जरिए एक साथ पांच संदिग्धों का सैंपल लिया जाता है (न्यूज़18 क्रिएटिव)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (COVID-19) पीड़ितों का आकड़ा बढ़कर 33 हो गया है, जिसमें से 25 तो खाली कोरबा जिले के ही हैं.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने के सामने जांच में तेजी को लेकर एक बड़ी चुनौती है. यह चुनौती तब और अधिक बढ़ गई जब तथाकथित तकनीकी कारण से रेपिड टेस्ट किट का टेंडर निरस्त कर दिया गया. ऐसे में व्यापक स्तर पर जांच कैसे होगी, यह सवाल लगातार जिम्मेदारों को घेरे हुए है. आखिरकार इन सवालों का जवाब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तरफ से आ ही गया. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब प्रदेश में “पूल टेस्ट होंगे” जिससे किट सहित समय की बचत होगी और जांच में भी तेजी आएगी.
क्या और कैसे होता है पूल टेस्ट
पूल टेस्ट का आशय एक जांच किट में एक साथ पांच संदिग्धों की जांच से है. इस टेस्ट के जरिए एक साथ पांच संदिग्धों का सैंपल लिया जाता है और एक ही किट से जांच की जाती है. फिर तय समय में रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आ जाता है. इस तरीके से जांच होने पर एक साथ पांच संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आती है. यानी की एक संदिग्ध की जांच में जितना समय लगता है उतने ही समय में अब पांच संदिग्धों की जांच की जाएगी.
In order to effectively use the extended lockdown period, I have initiated measures to start pool testing, in atleast one of our labs, at the earliest.
This would help us in increasing Covid19 testing by manifolds.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 15, 2020
अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो कैसे पता चलेगा की किसे कोरोना है
पूल टेस्ट में यह सवाल लाजमी है कि आखिरकार जिस ग्रुप का रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा यह कैसे पता चलेगा कि पांच में किस संदिग्ध को कोरोना है. दरअसल व्यवस्था कुछ इस तरह से है कि जिस ग्रुप का रिपोर्ट पॉजिटिव आएगा उस ग्रुप के प्रत्येक सदस्य का अलग से टेस्ट कर पता किया जाएगा कि किसे पॉजिटिव है और किसे नेगेटिव. तरीके से पॉजिटिव सहित नेगेटिव रिपोर्ट भी जल्द से जल्द प्राप्त होगी.
अब तक महज 4821 संदिग्धों की ही हुई जांच
कोरोना काल में छत्तीसगढ़ जरूर 28 में से महज 05 जिलों तक कोरोना को समेट कर अपनी पीठ थपथपा रहा होगा, मगह जमीनी सच्चाई यह है कि सरकार के आकड़ों के अनुसार 14 अप्रैल शाम 5 बजे की स्थिति में 75837 लोग होम क्वांरटिन पर रह रहे हैं. जबकि जांच का आकड़ा महज 4821 है. जांच की यह सुस्त गति भविष्य में संकट की ओर ईशारा कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Lockdown 2.0: रायपुर में पुलिस की सख्ती, लोगों से हो रही पूछताछ, काट रहे चालान
Lockdown 2.0: शर्तों के साथ उत्पादन शुरू करने से उद्योगों का ‘इंकार’, बताई ये बड़ी वजह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 4:09 PM IST