इंदौर में मिले 135 नए मरीज, भोपाल में सिर्फ एक
भोपाल/रायपुर। कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश की स्थिति जहां दिनोंदिन खराब हो रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में राहत है। एमपी में आज 146 मरीज बढ़े, इनमें से 135 अकेले इंदौर में हैं। उधर छत्तीसगढ़ में आज एक और मरीज ठीक होकर घर चला गया। इसके साथ राज्य में अब 12 मरीज ही बचे हैं।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक भोपाल में आज एक मरीज बढ़ा है, लेकिन भोपाल के सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार आज जांच वाले 99 सैम्पल में से 98 निगेटिव मिले और एक सैम्पल रिजेक्ट हुआ है। (देखें-चार्ट)
बंगाली कारीगर किए गए क्वारेन्टीन
इंदौर के सराफा मोरसली गली में से वरुण बंगाली के यहां से 60 से अधिक सोने-चांदी के कारीगरों को आज क्वारेन्टीन किया गया। आज सुबह 4 कारीगरों की पॉज़िटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद इन्हें बसों में बिठा कर ले जाया गया।
विशेष विमान से 1325 सैम्पल भेजे दिल्ली
भोपाल से शुक्रवार को स्टेट प्लेन 1325 ब्लड सैम्पल जांच के लिए दिल्ली लेकर गया। इन्हें भोपाल की प्रमुख अस्पतालों से एकत्रित किया गया है, जहां सीमित संख्या में ही टेस्टिंग की सुविधा है।
प्लेन का किया सैनिटाइजेशन
कोविड-19 सैम्पल दिल्ली ले जाने वाले विशेष विमान को आज रवाना करने से पहले सैनिटाइज किया गया। (देखें-वीडियो)
अभी तक इस विमान से 1200 से अधिक सैंपल जांच हेतु दिल्ली भेजे जा चुके है। इस विशेष विमान में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ समुचित सावधानियां बरतते हुए सैंपल को दिल्ली ले जाते है। इस विमान को भोपाल एयरपोर्ट स्थित स्टेट हेंगर पर जाने से पूर्व और आने के पश्चात पूरी तरह सैनिटाइज किया जाता है। नगर निगम के एक प्रमुख अमलें को इसे सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी दी गई है।
[…] यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बढ़े 146 कोरोना मरीज, छत्त… […]