ACS सुलेमान के नेतृत्व में बनी 13 सदस्यीय सलाहकार समिति
भोपाल। कोरोना महामारी और उससे उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए अब मध्यप्रदेश सरकार ने एक सलाहकार समिति बनाई है। इसमें नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाले बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी को भी सदस्य बनाया गया है।
कोरोना से अब तक अकेले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपने दम पर जूझ रही थी। स्थिति काबू से निकलने पर बीजेपी ने नेताओं की एक टास्क फोर्स बना कर सरकार के कामों की निगरानी शुरु की तो सरकार को भी समितियों की याद आ गई। बीजेपी ने 13 अप्रैल को टास्क फोर्स बना कर अगले ही दिन बैठक की तो मध्यप्रदेश सरकार ने भी संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सुदाम खाडे की अध्यक्षता में चिकित्सा विशेषज्ञ की एक तकनीकी सलाहकार समिति बना ली। इस समिति का काम परवान नहीं चढ़ पाया तो अब सामाजिक कार्यकर्ताओं की सलाहकार समिति आ गई। अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान इसके कोआर्डिनेटर होंगे। उनके अलावा समिति में पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच और पूर्व डीजीपी सरबजीत सिंह समेत 13 सदस्य जोड़े गए हैं।
[…] […]