रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 दिसम्बर से आयोजित होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में 23 राज्यों के साथ ही युगांडा, बेलारूस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित छह देशों के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार जनजातीय लोक संस्कृति की छटा बिखेरेंगे।आदिवासी नृत्य महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर देश-विदेश से आने वाले कलाकार अपने पारम्परिक परिधानों में मार्च पास्ट करेंगे। महोत्सव में जनजातीय लोक रंग में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन साईंस कॉलेज मैदान में 27 से 29 दिसम्बर तक सवेरे 10 बजे से शाम 8.30 बजे तक प्रतिदिन होगा। इस महोत्सव में देश के 23 राज्यों के 151 दलों के लगभग 1400 कलाकार हिस्सा लेंगे। इसके अलावा महोत्सव में श्रीलंका, बेलारूस, युगांड़ा, बांग्लादेश सहित छह देशों के मेहमान कलाकार भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में बैठक लेकर 27 दिसम्बर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया भी मौजूद थे।