no2politics ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
संस्कारधानी में पुलिस बर्बरता की कप्तान को मिली सजा, संभाग कमिश्नर को भी बदला
भोपाल। जबलपुर में पुलिस पिटाई में किसान बंसी कुशवाहा की मौत मामले में जबलपुर के एसपी अमित सिंह हटा दिए गए हैं। उनकी जगह सिद्धार्थ बहुगुणा को पुलिस कप्तान बनाया गया है।
जबलपुर में पुलिसकर्मियों की पिटाई से घायल किसान बंशीलाल की मौत के पहले का वीडियो वायरल होने के कारण जबलपुर एसपी ने एक एएसआई सहित 6 सिपाही सस्पेंड कर दिए थे। लेकिन मामला राजनीतिक तूल पकड़ता देख कर सरकार ने शाम को एसपी अमित सिंह को हटा दिया और 2010 बैच के आईपीएस सिद्धार्थ बहुगुणा को उनकी जगह एसपी बनाया है।
महेश चौधरी बने जबलपुर कमिश्नर
वहीं रात में एक अन्य आदेश में जबलपुर संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा को हटा कर महेश चंद्र चौधरी को उनकी जगह भेजा गया है। मिश्रा को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।
यह देखें : उफ्फ यह जानलेवा सख्ती
बता दें कि जबलपुर पुलिस की निगरानी के बीच से कल एक रासुका का आरोपी कोरोना पॉजिटिव बदमाश भी भाग निकला था,जिसे आज नरसिंहपुर पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर के पुलिसकर्मियों पर पथराव के आरोपी जावेद पर पुलिस मुख्यालय को 50 हजार रुपये का इनाम रखना पड़ा था।