Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar Pradesh10 हफ्ते से कम रहा लॉकडाउन तो भारत में बुरे होंगे हालात,...

10 हफ्ते से कम रहा लॉकडाउन तो भारत में बुरे होंगे हालात, ग्लोबल एक्सपर्ट ने चेताया – Corona virus health journal lancet editor richard horton suggest india should aim for 10 week total lockdown covid 19

  • ‘बीमारी का दूसरा चरण आया तो ज्यादा घातक होगा’
  • लॉकडाउन लेकर जल्दबाजी न करे भारतः रिचर्ड हॉर्टन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में इस समय दो चरणों में 40 दिनों का लॉकडाउन है और लोग जल्द से जल्द 3 मई का इंतजार कर रहे हैं कि देश में लॉकडाउन खत्म हो, लेकिन दुनिया की अग्रणी मेडिकल जर्नल लांचे के एडिटर इन चीफ रिचर्ड हॉर्टन का कहना है कि भारत को लॉकडाउन हटाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए बल्कि कुल 10 हफ्ते के लिए लॉकडाउन किया जाना चाहिए.

भारत में इस समय लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है जो 3 मई को खत्म होगा. लोगों को उम्मीद है कि 3 मई के बाद से लॉकडाउन से निजात मिल जाएगी. हालांकि इंडिया टुडे टीवी के साथ खास बातचीत में रिचर्ड हॉर्टन ने सुझाव दिया कि भारत को लॉकडाउन हटाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और उसे कम से कम 10 हफ्ते लॉकडाउन पर विचार करना चाहिए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अपने आप खत्म हो जाएगी बीमारीः रिचर्ड हॉर्टन

रिचर्ड हॉर्टन ने कहा कि किसी भी देश में यह महामारी हमेशा के लिए नहीं है. यह अपने आप ही खत्म हो जाएगी. हमारे देश में वायरस पर नियंत्रण के लिए सही दिशा में काम किया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

उन्होंने कहा कि यदि भारत में लॉकडाउन सफल होता है तो आप देखेंगे कि 10 हफ्ते में यह महामारी निश्चित तौर पर खत्म हो जाएगी. यदि इसके अंत में, वायरस बंद हो जाता है, तो चीजें फिर से सामान्य हो सकती हैं.

रिचर्ड हॉर्टन ने खास बातचीत में कहा कि यह सही है कि हालात सामान्य नहीं हैं. हमें शारीरिक दूरी को बनाए रखना होगा. हमें मास्क पहनना होगा. साथ ही निजी तौर पर हाइजीन को लेकर बेहद सतर्क रहना पड़ सकता है.

जब तक संभव हो लॉकडाउन जारी रहेः रिचर्ड हॉर्टन

भारत में लॉकडाउन जल्द ही समाप्त होने वाली तारीख पर प्रतिक्रिया देते उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि आपको आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू करनी होगी, लेकिन कृपया इसके लिए जल्दबाजी न करें. यदि आप लॉकडाउन को जल्दबाजी में उठाते हैं और तो आपके पास बीमारी का दूसरा चरण होगा जो पहले चरण की तुलना में और खराब हो सकता है.’

इसे भी पढ़ें— बेटे को कंधे पर बिठाकर नापी 500 KM की दूरी, फिर दिखी घर पहुंचने की खुशी

उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में आपको अपने लॉकडाउन के बेहद शुरुआती दौर में जाना होगा. आपने अपने लॉकडाउन में काफी समय और प्रयास खर्च किया है. इसे बर्बाद मत करिए. जितना संभव हो उतना इसे जारी रखें. कम से कम 10 हफ्ते तक चलाइए.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100