बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी थी, लेकिन अंत में वो हार गए. बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद एक्टर ऋषि कपूर का यूं जाना हर किसी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. अब क्योंकि एक्टर का निधन लॉकडाउन के बीच हुआ है, इसलिए उनके अंतिम दर्शन का भी ज्यादा लोग हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
रिद्धिमा को मिला मूवमेंट पास
ऋषि कपूर की बेटी को मुम्बई जाने के लिए दिल्ली पुलिस ने परमिशन दे दी है. उन्हें दिल्ली से मुंबई जाने के लिए मूवमेंट पास मिला है. अब ये प्लेन से जाने की कोशिश करती है कोई चार्टेड प्लेन मिलता है वो सब इन पर डिपेंड करता है. दिल्ली पुलिस को कोई दिक्कत नहीं है वो इनके अरेंजमेंट पर निर्भर है, चाहे तो सड़क से या प्लेन अगर मिलता है तो जा सकती है.
ऋषि कपूर की बेटी रिदिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं. दिल्ली पुलिस ने उनको मुम्बई जाने का मूवमेंट पास जारी कर दिया है. सुबह साढ़े दस बजे 5 लोगों के लिए पास जारी किया है.
रिद्धिमा के लिए पहले थी दिक्कत
पहले एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसी हुई थीं. वो लॉकडाउन की वजह से पिता के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई नहीं आ रही थीं. इस समय मुंबई में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रणधीर कपूर मौजूद हैं. खबरों के मुताबिक रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी कपूर परिवार के साथ ही मौजूद हैं.
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन
मौत से 27 दिन पहले ऋषि कपूर ने किया था ये आखिरी ट्वीट, दिया खास संदेश
बता दें कि एक्टर ऋषि कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा के काफी करीब थे. दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत थी. लेकिन अब ऋषि कपूर का यूं निधन हर किसी को रुला रहा है. ऋषि कपूर को बुधवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय ये कहा गया था कि ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन गुरुवार सुबह 8.45 पर ऋषि ने दम तोड़ दिया. वो दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए. एक्टर के निधन पर पूरी दुनिया से रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक्टर से लेकर नेता तक हर कोई इस महान अभिनेता को याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है.