- संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या की
- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान लोग अपने परिवार के साथ घरों में कैद हैं. इस बीच फर्रुखाबाद से रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है जहां संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर डाली. हत्या कर आरोपी ब्रजेश मौके से फरार हो गया.
ये मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बे के छपट्टूई मोहल्ले का है. लॉकडाउन के बीच इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि बड़े भाई का नाम ब्रजेश है जिसका अपने सगे छोटे भाई उमेश से सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ब्रजेश ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई उमेश को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी ब्रजेश मौके से फरार हो गया. इस दौरान उसका शव सड़क पर पड़ा रहा.
e-Agenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज
घटना के बाद परिवार वालों ने घायल उमेश को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्याकांड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने आरोपी भाई ब्रजेश को गिरफ्तार कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से लोगों मे भय व्याप्त हो गया है. लोगों को कहना है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद भी जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. वहीं, इस हत्याकांड से पुलिस की सख्ती पर भी सवाल उठ रहे है.
ये भी पढ़ें: e-Agenda Aajtak: कोरोना पर बोले CM योगी- जिन जमातियों ने बीमारी छुपाई, उनपर एक्शन लेंगे
इस हत्याकांड पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि कायमगंज कस्बे के छपट्टूई मोहल्ले में दो भाइयों के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को दोनों भाइयों के बीच दोबारा विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना काफी गम्भीर है. लॉकडाउन में जब सब कुछ बन्द है उस वक्त हत्या होना गम्भीर विषय है. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.